‘आराम करें या रिटायर हो जाएं..’ -क्या खरगे ने गहलोत की तरफ किया इशारा?

breaking news
breaking news

कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का 2 दिन चला अदिवेशन हुआ खत्म, वही कल अंतिम दिन कांग्रेस के दिग्गजों ने दिए भाषण, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दिया भाषण, वही इस दौरान मंच से खरगे ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया सख्त संदेश, खरगे ने कहा- जो लोग पार्टी के काम में हाथ नहीं बटाते उन्हें आराम करने की जरूरत है और जो जिम्मेदारी नहीं निभाते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए, ऐसे में अब खरगे के इस बयान के बाद यह चर्चा हो रही है की उनका इशारा किस नेता पर था? क्या मल्लिकार्जुन खड़गे के व्यंगात्मक इशारे में गहलोत भी हैं शामिल, बहरहाल, वहां उपस्थित डैलीगेट्स ने भारी तालियाँ बजाकर व वाहवाही करके खड़गे की टिप्पणी का किया स्वागत, वही सोशल मीडिया पर गहलोत-पायलट के प्रशंसक खरगे के इस बयाना को अशोक गहलोत से जोड़ कर देख रहे है, ऐसा इसलिए भी क्यों की राजस्थान में कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण था गहलोत-पायलट का आपसी विवाद, वही राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी 25 सितंबर 2022 की वो तारीख नहीं भूले है जब पायलट सीएम बनने से चूके, उस वक्त आलाकमान के निर्देश पर कांग्रेस के दो पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन विधायकों की बैठक लेने जयपुर आए थे, लेकिन अचानक ही 82 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, उस वक्त विधायक दल की बैठक में होना था एक लाइन का प्रस्ताव पास, ऐसे में अब चर्चा यह है कि मल्लिकार्जुन खरगे का बयान किन नेताओं के लिए है?

Google search engine