Politalks.news/HindiDiwas. 14 सितम्बर को आज ‘हिंदी दिवस’ मनाया जा रहा है. भारत में अगर सबसे ज्यादा कोई भाषा बोली जाती है तो वह हिंदी है. जब अंग्रेजों ने भारत छोड़ा तो देश में सबसे बड़ा सवाल यह था कि किस भाषा को देश की राष्ट्रीय भाषा की उपाधि दी जाए. क्योंकि भारत विविधता में एकता का देश है और यहां हर कदम-कदम पर रहन सहन के साथ बोली में भी बदलाव है. इस बात का ध्यान रखते हुए भारत में 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया और इस दिन को ‘हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा. हिंदी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी
आपको बता दें कि 15 अगस्त 1947 में जब भारत आजाद हुआ तो देश में संविधान बनाने के लिए गठित की गई संविधान सभा के सामने सबसे बड़ा सवाल राष्ट्रभाषा उठा. जिसके बाद सभी क्षेत्रीय लोगों की भावना का ध्यान रखते हुए हिन्दी के साथ इंग्लिश को भी भारत की आधिकारिक भाषा चुना गया. इसके बाद 14 सितंबर 1949 को इसे राजभाषा घोषित कर दिया गया. इसके बाद राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की सिफारिश पर साल 1953 से इस दिन को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हालांकि पूरी दुनिया में 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिंदी दिवस के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी हैं.
यह भी पढ़े: महंगी बिजली पर विपक्ष ने जमकर घेरा गहलोत सरकार को तो वहीं सदन में भी गुंजा ‘नाथी का बड़ा’
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आप सभी को हिन्दी दिवस की ढेरों बधाई. हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है. यह आप सभी के प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है.’ वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हिंदी दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- ‘हिन्दी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. सदियों से हिन्दी भाषा हम भारतवासियों के विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम रही है. देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ ही दुनिया के कोने-कोने में बसे भारतीयों को मातृभूमि से जोड़े रखने में हिन्दी ने महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभाई है.’
सीएम गहलोत ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘हिन्दी को समृद्ध, सशक्त एवं जन-जन की भाषा बनाने में साहित्यकारों का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रदेशवासियों से आह्वान है कि वे अपने कामकाज एवं व्यवहार में हिन्दी भाषा का अधिकाधिक उपयोग कर इसके गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान दें.’ वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘समस्त देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. राजभाषा हिन्दी ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर भारत के नवनिर्माण तक देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है तथा भारत को लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है.’
यह भी पढ़े: यूपी चुनाव से पहले ‘आप’ को भी आई अयोध्या की याद, सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की भरी हूंकार
वहीं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने भी हिंदी दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं दी और ट्वीट करते हुए लिखा- आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हिंदी भाषा भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं संस्कारों की परिचायक है. यह हमारी राजभाषा ही नहीं हमारी पहचान भी है, जो संपूर्ण देश को एकता के सूत्र में पिरोती है. आइए, हम सब मिलकर हिंदी को अधिक से अधिक उपयोग में लाए’.
यहां हम आपको बता दें कि हिन्दी दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है. दुनिया में अंग्रेजी, स्पेनिश और मंदारिन के बाद हिंदी सबसे अधिक बोली जाती है. आपको बता दें कि विश्व हिंदी दिवस को पूरी दुनिया में मनाया जाता है जबकि हिन्दी दिवस को भारत में विशेष रूप से मनाया जाता है.