कोरोना की जांचों में तेजी लाने के लिए गहलोत सरकार खरीद रही कोबास-8800 मशीनें

76 नए केस आने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 1964, जांचों में अब ओर आएगी तेजी, प्रतिदिन 3000 से ज्यादा जांचों में होगा इजाफा, 400 मेडिकल मोबाइल यूनिट पहुंची फील्ड में, मिलने लगा जनता को लाभ

106389433 1581604340667gettyimages 1200228833
106389433 1581604340667gettyimages 1200228833

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है. प्रदेश के 10 जिलों से गुरूवार को 76 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. प्रदेश में लगातार बढ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं जिससे कि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हो सके. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि जयपुर और जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की जांच में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कोबास-8800 मशीनों के खरीदने के आदेश दे दिए हैं. यह मशीन फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, अमरीका से अनुमोदित है. इससे जयपुर और जोधपुर जिलों में वर्तमान से लगभग 3 हजार ज्यादा जांचें प्रतिदिन की जा सकेंगी.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि देश में राजस्थान और तेलंगाना केवल दो ऐसे राज्य हैं, जो इस मशीन को खरीद रहे हैं. इस मशीन से आरएनए एस्ट्रक्शन और आरटी-पीसीआर दोनों टेस्ट एक साथ हो सकते हैं. इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअली दोनों तरीके से टेस्ट हो सकेंगे. मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री की 10 हजार जांच प्रतिदिन करने की सोच की ओर राजस्थान तेजी से बढ़ रहा है.

मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि कोरोना प्रभावित जिलों में भी जांच में तेजी लाई जा रही है. इसी के मद्देनजर भरतपुर, डूंगरपुर, पाली और बाड़मेर में आरटी-पीसीआर की मशीनों को पहुंचा दिया गया है. यही नहीं उदयपुर और अजमेर में जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त आरटी-पीसीआर मशीनें पहुंच चुकी हैं. भीलवाड़ा में आईसीएमआर द्वारा जांच की अनुमति मिल जाएगी. इसके अलावा जोधपुर के डेजर्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में भी 300 जांच प्रतिदिन करवाने की सुविधा प्रारंभ हो गई है. मंत्री शर्मा ने आगे कहा कि जितनी ज्यादा जांचें होंगी कोरोना की वास्तविकता का पता उतना ही जल्द चल सकेगा.

400 मेडिकल मोबाइल यूनिट पहुंची फील्ड में, मिलने लगा जनता को लाभ

प्रदेश में कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से परेशान आमजन, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्ग लोगों को राहत देने और उनके घरों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए शुरू की गई 400 मेडिकल मोबाइल यूनिट ने काम करना शुरू कर दिया है और चिकित्सा सेवा से वंचित लोगों का इसका लाभ मिलने लगा है. इसकी जानकारी देते हुए मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य के लिहाज से परेशान होने नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी पर टिप्पणी के बाद अर्नब पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा तो अर्नब पर हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार

बता दें, राजस्थान के 26 जिलों में अब तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में गुरूवार देर रात तक जयपुर में 740, जोधपुर-310, कोटा-122, टोंक-115, भरतपुर और अजमेर में 106-106, नागौर-93, बांसवाडा-61, झुंझुनू-41, बीकानेर-37, जैसलमेर-34, भीलवाडा-33, दौसा-21, झालावाड-20, चुरू-14, हनुमानगढ 10, सवाई माधोपुर-8, अलवर-7, डूंगरपुर-5, उदयपुर-4, करौली 3, प्रतापगढ, सीकर और पाली में 2-2, धौलपुर और बाडमेर में अब तक एक एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है.

गौरतलब है कि जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. इसके अलावा जयपुर में इटली के 2, इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1964 वहीं सीकर जिला अस्पताल में लक्ष्मणगढ निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने से अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढकर 28 हो चुकी है. प्रदेश में अब तक सामने आए 1964 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 451 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 158 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

Leave a Reply