Politalks.News/Rajasthan मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को एक ओर नवाचार करते हुए प्रदेश के निकायों के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व सफाई कर्मियों से विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने विभिन्न जिलों के सभापतियों, निकायों के अधिकारियों व सफाई कर्मियों से कोरोना की इस जंग में उनके द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी ली और उनकी सराहना की. सीएम गहलोत ने संवाद के दौरान सभी जिला कलेक्टर, नगर पालिका, नगर परिषद के अधिकारियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी सफाईकर्मी को सीवरेज चैंबर में उतरकर उसकी सफाई करने पर मजबूर नहीं किया जाए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद के दौरान पाली के एक सफाईकर्मी गौतम से पूछा कि सीवरेज का कार्य तो आपसे नहीं करवाया जा रहा इस पर सफाईकर्मी ने कहा नहीं. इस दौरान सीएम गहलोत ने जिला कलेक्टर, नगर पालिका, नगर परिषद के अधिकारीयों से कहा कि सफाईकर्मियों को सीवर लाइन में उतरने के लिए मजबूर नहीं किया जाए. सीवरेज की सफाई के कार्य के लिए मशीनरी का उपयोग किया जाए. सीवरेज में उतरकर किसी सफाईकर्मी की मौत नहीं होनी चाहिए. सीवरेज की सफाई के लिए अगर मशीने उपलब्ध नहीं है तो खरीदें, इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत आए तो हमें बताएं.
यह भी पढ़ें: वैवाहिक कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की जानकारी नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई
सीएम गहलोत ने वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से निकायों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आज मैं उन लोगों से बात कर रहा हूं जिन्होंने पिछले 4 महीने में कोरोना से लडने में कोई कसर नहीं छोडी है. आज सभी जगह राजस्थान के मैनेजमेंट की चर्चा हो रही है. कोरोना की इस जंग में जिला प्रशासन जिसमें ग्राम सेवक, पटवारी, सरपंच, आंगनबाडी कार्यकर्ता, विशेषतौर से सफाई कर्मियों ने कोरोना की इस लडाई में काम किया है.
सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद राजस्थान में पहली बार ऐसा देखने को मिला जो व्यक्ति जितना कर सकता था, उससे ज्यादा कोरोना की लडाई में उसने किया. मैने कहा कोई भी भूखा नहीं सोए, इसको प्रधानमंत्री मोदी भी राष्ट्र को अपने संबोधन में कहते है. हमारा नारा पूरे देश की थीम बन गया. हमारा उददेश्य था कि कोई भी भूखा नहीं सोए. आप सभी गांवो, शहरों में काम करते हो आपके अनुभवों का फायदा उठाया जाए, आपकी बात सुनी जाए इसलिए आज आपसे संवाद का कार्यक्रम रखा गया है.
यह भी पढ़ें: अधिकारियों के तबादलों पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की तीखी प्रतिक्रिया- आखिर हम क्यों नहीं रख सकते निरंतरता?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण बढ सकता है, यह लडाई कब तक जारी रहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता है. राजस्थान में कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. हमने कल से प्रदेश में कोरोना टेस्ट की संख्या बढाई है. जिससे पहले ही दिन 600 से अधिक केस सामने आए है, लेकिन ये सब केस ऐसे है जिनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं है, ऐसे केस 99 प्रतिशत रिकवर हो जाते है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट अच्छी है, मृत्यु दर भी कम है.