पॉलिटॉक्स न्यूज. देश में कोरोना संकट की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 82 हजार के पार पहुंच गई है. वर्तमान में ये आंकड़ा 82,264 जबकि मरने वालों की संख्या 2649 से भी अधिक है. बीते 36 घंटों में 4367 नए कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. इस दौरान 175 नई मौत भी हुई है. बीते गुरुवार को देशभर में 3731 नए मामले सामने आए जबकि 99 लोगों की मौत वायरस के संक्रमण से हुई.
राजस्थान में भी कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. बीते 14 घंटों में प्रदेश में 150 से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. गुरुवार को प्रदेश में 206 नए संक्रमित सामने आए जो अब तक का सर्वाधिक है. बुधवार को ये आंकड़ा 202 था जो एक रिकॉर्ड था. लग रहा है कि प्रदेश आज फिर से एक नया रिकॉर्ड बनने की ओर अग्रसर है. रिकवरी दर में राजस्थान देश में पहले नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या पहुंची 200 पार, वहीं 2638 हो चुके पॉजिटिव से नेगेटिव
देश में सबसे अधिक कोरोना मरीज महाराष्ट्र में हैं, जहां तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां 27524 कोरोना मरीज है. यहां संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या एक हजार (1019) को पार हो गई है. बीते दिन यहां 1602 से अधिक पाए गए हैं. गुजरात में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां 9592 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या 586 है. गुरुवार को प्रदेश में 324 नए कोरोना मरीज आए थे. कोरोना मरीजों की संख्या के हिसाब से तमिलनाडू दूसरे नंबर पर है. यहां 9674 संक्रमित मरीज हैं जबकि 66 लोग इस जानलेवा बिमारी का शिकार हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में यहां करीब साढ़े पांच सौ मरीज सामने आए हैं.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो संख्या 8470 है और 115 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. रिकवरी दर अच्छी है लेकिन अभी भी 5310 एक्टिव मरीज हैं जो चिंता का सबब है. गुरुवार को यहां 472 नए मरीज आए थे जो पाए जाने वाले मरीजों में दूसरे नंबर पर रहा.
यह भी पढ़ें: दो माह की तपस्या न जाए बेकार, राज्य से लेकर वार्ड स्तर तक क्वारंटाइन प्रबंधन समितियों का हुआ गठन
राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में रिकवरी अच्छी है लेकिन नए मरीजों का आंकड़ा हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. बुधवार को यहां 202 नए मरीज आए जो एक रिकॉर्ड रहा. गुरुवार को ये संख्या 206 हो गई और नया रिकॉर्ड बन गया. बीते 14 घंटों में 154 नए कोरोना मरीज आ चुके हैं और लग रहा है कि लगातार तीसरे दिन एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा. प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4589 तक पहुंच गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 125 है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1818 है जो अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. 2646 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश, यूपी और पश्चिम बंगाल भी कोरोना मरीजों की रेस में तेजी के साथ उपर बढ़ रहे हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या के हिसाब से मध्य प्रदेश तीसरे और बंगाल चौथे स्थान पर है. एमपी में 237 तो बंगाल में मरने वालों की संख्या 215 है. एमपी में कोरोना के मरीजों की संख्या 4426, बंगाल में 2377, यूपी में 3902 और आंध्रप्रदेश में 2307 है. यूपी में कोरोना से 88 तो आंध्रा में 48 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: विजय माल्या के मामले में पहल करे सरकार तो काफी हद तक सुधर सकती है देश की आर्थिक स्थिति
पंजाब में कोरोना मरीजों की तादात तो बढ़ रही है लेकिन रिकवरी दर काफी कम है. यहां 1942 मरीजों में से केवल 223 लोग रिकवर हुए हैं जबकि 1687 एक्टिव मरीज है जो सोचनीय है. मरने वालों की संख्या 32 है. तेलंगाना में कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमितों की संख्या 1414 है.
कर्नाटक, बिहार और जम्मू कश्मीर एक हजार की केटेगिरी में शामिल होने वाले नए राज्य हैं. कर्नाटक में 1032, बिहार में 1005 और जम्मू कश्मीर में एक हजार कोरोना मरीज हैं. तीनों राज्यों में मरने वालों की संख्या क्रमश: 35, 7 और 11 है. तीनों राज्यों में रिकवरी दर करीब करीब एक जैसी है. हरियाणा भी एक हजार की केटेगिरी के काफी करीब है. यहां कोरोना से अब तक 11 मौत हो चुकी है. चार राज्य कोरोना फ्री घोषित हो चुके हैं.