प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या पहुंची 200 पार, वहीं 2638 हो चुके पॉजिटिव से नेगेटिव

प्रदेश में एक ही दिन में अब तक के सर्वाधिक 206 नए केस आए सामने, 4 की हुई मौत तो उदयपुर में एक बार फिर 59 नए मरीजों के साथ फूटा कोरोना बम

Coronavirus
Coronavirus

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लिहाज से बुधवार के बाद गुरूवार का दिन भी बेहद खराब रहा. बुधवार को जहां 202 ने मरीज सामने आए और 4 मरीजों की मौत हुई तो वहीं बीते दिन प्रदेश में अब तक के सर्वाधिक 206 नए केस सामने आए वहीं 4 ओर संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं प्रदेश में कोरोना का नया एपीसेन्टर बनी झीलों की नगरी उदयपुर से एक बार फिर एक ही दिन में सर्वाधिक 59 नए केस सामने आए. प्रदेश में बढ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार भी सजग है. प्रदेश में बढते संक्रमण औेर चिकित्सा कर्मियों की आवश्यकता को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी नहीं आने दी जाएगी. नर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति के बाद इस कड़ी में सरकार ने सहायक रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदोें पर शीघ्र भर्ती किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद गम्भीर और संवेदनशील है और हर पहलू पर तुरंत एक्शन लेकर काम कर रही है. कोरोना के शुरुआती दौर में नर्सिंगकर्मयों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्वयं मुख्यमंत्री ने न्यायिक प्रक्रिया में अटकी एएनएम-जीएनएम भर्ती का रास्ता साफ करवाया और करीब 9500 नर्सिंगकर्मियों को नियुक्तियां दे दी गई हैं.

इसके साथ ही मंत्री रघु शर्मा ने आगे बताया कि कोरोना के दौरान चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए 735 नए चिकित्सकों को जिलों में नियुक्ति दे दी गई है और 2000 नए चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. मंत्री शर्मा ने बताया कि सरकार की मंशा है कि चिकित्साकर्मी, स्वास्थ्यकर्मियों या पैरामेडिकल स्टाफ के अभाव को आमजन को कोई परेशानी ना हो.

2638 लोग हुए पॉजीटिव से नेगेटिव

मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि गुरुवार को देर रात तक प्रदेश में 4534 लोग कोरोना पॉजीटिव चिन्हित किए गए, इनमें से 267 अप्रवासी हैं. प्रदेश में अब तक 2638 लोग पॉजीटिव से नेगेटिव हो चुके हैं और 2397 लोगों को तो डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. प्रदेश में अब 1771 एक्टिव कोरोना पॉजीटिव केस हैं. इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया जा चुका है.

प्रदेश में गुरूवार देर रात तक एक ही दिन में सर्वाधिक 206 केस आए. जिसमें से उदयपुर में 61, जोधपुर में 36, जालोर में 22, जयपुर में 20, नागौर में 17, सिरोही और बाडमेर में 8-8, सीकर और अजमेर में 7-7, झुंझुनू और पाली में 5-5, चुरू और राजसमंद में 4-4, अलवर, डूंगरपुर, करौली और कोटा में 1-1 केस सामने आया.

यह भी पढ़ें: हो सकता है एचआईवी की तरह कोरोना वायरस कभी ना जाए, WHO ने दी बड़ी चेतावनी

बता दें, प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में गुरूवार देर रात तक जयपुर में 1362, जोधपुर-955, उदयपुर-316, कोटा-270, अजमेर-242, नागौर-156, टोंक-144, चित्तौढगढ-142, भरतपुर-121, पाली-100, बांसवाडा-68, जालोर-64, झुंझुनू-52, झालावाड-47, भीलवाडा-43, जैसलमेर-41, बीकानेर-40, अलवर-33, चुरू-31, राजसमंद-30, दौसा-28, धौलपुर-24, सिरोही-22, सीकर-19, सवाई माधोपुर और बाडमेर में 16-16, डूंगरपुर-14, हनुमानगढ-12, करौली-8, प्रतापगढ-4, बांरा में 3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. गुरूवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के चलते जयपुर और करौली में 1-1 वहीं 2 मौत राजस्थान में बाहरी संक्रमित मरीजों की हो गई. इस तरह प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 125 पहुंच गया है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 43 जवान पॉजिटिव है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4534 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 4534 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2638 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 2397 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

Leave a Reply