Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान की 15वीं विधानसभा के षष्ठम सत्र के दौरान आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. इस दौरान सीएम गहलोत में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण यानी 2 घंटे 47 मिनट लंबा भाषण दिया. सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण के दौरान 10 से अधिक बार पानी भी पिया. आपको बता दें, इससे पहले पिछले साल 2020 में लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे लंबा 2 घंटे 39 मिनट का बजट भाषण दिया था.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट की सबसे अच्छी दो बातों की बात करें तो एक तो यह कि सीएम गहलोत ने राज्य की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है, बल्कि टैक्स की अलग-अलग मद में 910 करोड़ रुपए की छूट भी दी है. यानी टैक्स से सरकार को होने वाली आय में 910 करोड़ इस साल कम मिलेंगे. इसके साथ ही दूसरी बात यह कि सीएम गहलोत ने कृषि क्षेत्र पर खास फोकस रखते हुए अगले साल से कृषि का बजट अलग से पेश करने की घोषणा की. वहीं बजट में खेती की बिजली के लिए अलग से बिजली कंपनी बनाने और सीधे फायदे के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा भी की है.
यह भी पढ़ें: राहुल के बयान पर गर्माई सियासत, नड्डा, योगी व शिवराज ने साधा निशाना तो स्मृति बोलीं- अहसान फरामोश
वहीं बात करें बजट से मिलने वाले युवाओं को फायदे की तो प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं काे रोडवेज में फ्री यात्रा की घोषणा सीएम गहलोत ने बजट भाषण में की है. इसके साथ ही अगले 2 साल में 50 हजार युवाओं को नौकरी देने का ऐलान भी सीएम गहलोत ने किया है. वहीं राज्य के सभी परिवारों के लिए यूनिवर्सल हेल्थ बीमा का प्रावधान के साथ राज्य में 1200 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा भी सीएम गहलोत ने बजट भाषण में की.
इसके अलावा संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जिन 4 मौजूदा विधायकों की मौत हुई है, उनके नाम पर उनके ही विधानसभा क्षेत्र में गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा भी अपने बजट भाषण में की. इसमें राजसमंद में किरण माहेश्वरी कन्या कॉलेज, भींडर में गजेंद्र सिंह कन्या कॉलेज, सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल कन्या कॉलेज और गंगापुर में कैलाश त्रिवेदी कन्या कॉलेज खोले जाने की घोषणा की गई है. सीएम गहलोत की इस घोषणा का सदन में सभी ने स्वागत किया, वहीं विपक्ष इसे प्रदेश में इन चारों सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से जोड़कर भी देख रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण की प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार हैं:-
- कोरोना काल में रोका गया सरकारी कर्मचारियों का वेतन रिलीज करने की घोषणा. 1600 करोड़ रुपये जारी होंगे.
- डीएलसी की दरों में 10 फीसदी की कमी की घोषणा. 50 लाख तक फ्लैट पर स्टांप ड्यूटी 6 से घटाकर 4 फीसदी की गई.
- सरकार लड़कियों की तर्ज पर अब सभी महिलाओं को भी मुफ्त सैनेट्री नेपकिन देगी. इस पर कुल 200 करोड़ खर्च होंगे.
- नए वाहनों के साथ फिर से ग्रामीण बस सेवा शुरू होगी. इस बस सेवा को भाजपा शासन में बंद कर दिया गया था.
- ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी आपके वक्त की योजना है. इसे हमने आगे बढ़ाने का फैसला किया. प्रधानमंत्री ने जयपुर- अजमेर में वादा किया था.
- नीति आयोग की बैठक में मैंने पीएम से रिक्वेस्ट की है. भाजपा के 25 सांसद हैं. हमें सबको मिलकर 13 जिलों की योजना को आगे बढ़ाना है.
- 30 मार्च को सभी जिलों में राजस्थान उत्सव. राजस्थान की युवा शक्ति को अन्य राज्यों की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए 10 हजार युवाओं को भेजा जाएगा.
- फिल्म प्रोत्साहन नीति लाएंगे. राजस्थानी फिल्मों को 25 लाख रुपये की सहयोगी राशि और जीएसटी पर 100% छूट दी जाएगी
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मुंहतोड़ जवाब ले चुकी BJP ने कर्नाटक-एमपी के बाद अब पुडुचेरी में गिराई सरकार- गहलोत
- पूर्वी राजस्थान की पीआरसीपी योजना पिछली सरकार ने बनाई थी. पीने के पानी के लिए 37 हजार करोड़ लागत की इस परियोजना को धरातल पर लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. रिफायनरी के बाद सबसे बड़ी परियोजना है.
- पीएम ने अभी तक पीआरसीपी को राष्ट्रीय योजना घोषित नहीं की. इस प्रकार की 16 अन्य परियोजनाओं को घोषित किया हुआ है. प्रदेश के साथ यह भेदभााव की श्रेणी में आता है. हम अपने संसाधनों से काम जारी रखेंगे.
- खेती की बिजली के लिए नई कृषि वितरण कंपनी बनाई जाएगी. इसमें एक की बजाए दो महीनों में बिल भेजे जाएंगे. 50 हजार किसानों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे.
- 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी जिलों में राजस्थान उत्सव का आयोजन होगा.
- जैसलमेर में बनेगा ढोला-मारू टूरिस्ट कंपलेक्स.
- 20 लाख घरों को दिया जाएगा पेयजल कनेक्शन.
- 6000 ग्राम पंचायतों को आवश्यकतानुसार सेवा से जोड़ा जाएगा.
- जयपुर में आगरा रोड पर 113 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा चिल्ड्रन पार्क.
- इसे सेंट्रल पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़कों की खातिर 5 करोड़ का प्रावधान.
- ट्रांसजेंडर के लिए 10 करोड़ का उत्थान कोष बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: नहीं थमा चिट्ठी पर मचा बवाल, देर रात राजे समर्थक विधायकों और नेताओं को अरुण सिंह ने किया तलब
- देवनारायण योजना के लिए 200 करोड़ के बजट की घोषणा.
- एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए 25 करोड़ खर्च होंगे.
- फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी पार्क की घोषणा
- 100000 किसानों के लिए स्प्रिंकलर और मिनी स्प्रिंकलर दिए जाएंगे
- 16 हजार करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किए जाएंगे
- विभिन्न जिंसों पर मंडी शुल्क कम किया.
- आईपीएल टूर्नामेंट के लिए जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाएगा.
- कृषि बिजली के लिए अलग से कम्पनी.
- आवासीय और वाणिज्यिक भवनों की डीएलसी दर घटी
- 10 फ़ीसदी राशि कम करने का ऐलान
- जयपुर में होगा निवेश सम्मेलन
- भिवाड़ी में टाउनशिप डवलपमेंट होगा
- राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा
- बिजली बिल तय क्षेत्रों में 2 माह में
- सेनेटरी नेपकिन महिलाओं को उपलब्ध करवाने की योजना
- स्टाम्प ड्यूटी को लेकर की गई बड़ी घोषणाएं
- सामाजिक निवेश प्रोत्साहन योजना
- 1 अप्रैल से लाई जाएगी एमनेस्टी स्कीम
- सड़क विकास और इंफ्रा पर काम होगा
- 3000 करोड़ रुपये का कार्मिक कल्याण कोष
- 1.16 लाख करोड़ का निवेश रिप्स के तहत
- कृषि बजट भविष्य में अलग से पेश होगा
- प्रदेश में फ़िल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लागू होगी
- पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ का फण्ड
- ग्रामीण परिवहन सेवा फिर से होगी शुरू
- पाक विस्थापितों के लिए लाई जाएगी आवासीय योजना.