नागौर की मांगों को बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करें पूरा- बेनीवाल ने रखी मांग

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रस्ताव भेजकर सीएम गहलोत से की विशेष मांग तो सांसद के जन्म दिवस पर उमड़े लोग, प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओ ने किए सामाजिक सरोकार के कार्य

बेनीवाल ने की सीएम गहलोत से विशेष मांग
बेनीवाल ने की सीएम गहलोत से विशेष मांग

Politalks.News/RajasthanBudget2022. 23 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट 2022-23 पेश कर चुके हैं. इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहली बार कृषि बजट भी अलग से सदन में पेश किया. राजस्थान विधानसभा में फिलहाल बजट पर चर्चा चल रही है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल विधानसभा में जवाब देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को कुछ और सौगाते भी दे सकते हैं. अब इसे लेकर RLP मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नागौर जिले की प्रमुख मांगो को पूरा करने का आह्वाहन किया है. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने आज अपने जन्मदिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा साथी ही अपने आवास पर जनसुनवाई भी की.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल बजट पर चर्चा के दौरान और भी कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. इसे लेकर नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेजकर नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय माडी बाई मिर्धा कॉलेज को स्नातकोत्तर तक क्रमोनत करने तथा उक्त स्नातकोत्तर में प्राणी शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, उर्दू व वनस्पति शास्त्र विषय जोड़ने की मांग की. साथ ही सांसद बेनीवाल ने खींवसर स्थित राजकीय कॉलेज को भी स्नातकोत्तर तक क्रमोन्नत करने व खींवसर उपखंड मुख्यालय पर राजकीय बालिका कॉलेज स्वीकृत करने की मांग भी रखी. सांसद ने उक्त प्रस्ताव मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री दोनों को प्रेषित कर दिए हैं.

यह भी पढ़े: पुरानी पेंशन योजना को लेकर सीएम गहलोत का आलेख- ‘सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का कवच है ये’

इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने अपनी कुछ पुराणी मांगों को दोहराते हुए राज्य सरकार को पुनः स्मरण पत्र भेजा. सांसद बेनीवाल द्वारा भेजे गए इस पत्र के अनुसार नागौर में पंचायती राज शोध संस्थान स्वीकृत करने, बिरलोका में 220  KV  जीएसएस स्वीकृत करने व संखवास में 132 KV जीएसएस स्वीकृत करने की मांग की गई. वहीं खींवसर विधानसभा क्षेत्र के जनाणा, खींवसर, शिलगांव, करनू व मेड़ता विधानसभा के लांबा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने तथा मेड़ता रोड़ व संखवास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोनत करने की मांग की. सांसद बेनीवाल ने मूंडवा में उपखंड कार्यालय व सिविल न्यायालय स्वीकृत करने तथा खीवसर में मॉडल स्कूल व बीसीएमओ कार्यालय स्वीकृत करने की मांग भी दोहराई.

वहीं सांसद बेनीवाल नेसड़को से जुड़े कई प्रस्ताव भी सीएम को भेजे. इनमें मेड़ता रोड में खजवाना मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 101 पर ROB स्वीकृत करने, धवा से नोखा चांदावता, रोल चांदवाता होते हुए हरसोलाव तक, गोटन से गागुड़ा फांटा तक, भदाना- झाड़ीसरा-जोधियासी-रोहीनी तक व ढावा से छापरी होते हुए बुटाटी तक, मेड़ता सिटी से गोटन तक, खजावना से देशवाल होते हुए छापरी तक व खाखड़की गेमलियावास, समदोलाव, डुकीया चुन्दीया मार्ग पर सड़को के सुदृढीकरण, चौड़ाई करण व नवीनीकरण हेतु बजट जारी करने की मांग की. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री गहलोत को बजट पर बहस का जवाब देते समय नागौर जिले की इन मांगो पर सहमति व्यक्त करके घोषणा करने की जरूरत है.’

यह भी पढ़े: राजवेस्ट प्रकरण को लेकर सदन में बरसे लोढ़ा, चंदे को लेकर भाजपा को लिया आड़े हाथ, राठौड़ पर कसे तंज

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का आज जन्मदिन भी है. बेनीवाल के जन्मदिवस पर उनके नागोरी स्थित आवास पर प्रदेश भर के समर्थकों की भीड़ उमड़ी. सांसद बेनीवाल को समर्थकों ने केक काटकर व गुलदस्ते देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं प्रदेश भर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण करके रक्तदान शिविर आयोजित करके तथा अस्पतालों में फल वितरण करके व गायों को गुड़ खिलाकर कई सामाजिक सरोकार के कार्य करके सांसद को जन्म दिवस की बधाई दी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, तथा कई केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों व राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों ने सांसद बेनीवाल को फोन करके जन्म दिन की बधाई दी.

इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने अपने आवास पर जनसुनवाई भी की. नागौर संसदीय क्षेत्र के मातासुख, कसनाउ व ईग्यार ग्राम के लोगों ने सांसद से मुलाकात कर उक्त क्षेत्र में आरएसएमएम द्वारा जबरन व गौचर आदि भूमि पर किए जा रहे अवैध खनन के संबंध में जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्हें माननीय न्यायालय के आदेशों के बावजूद भूमि अवाप्ति का पूर्ण मुआवजा नहीं मिला. इसे लेकर सांसद बेनीवाल ने राज्य के खान मंत्री  प्रमोद जैन भाया व विभाग के एमडी से दूरभाष पर वार्ता की. साथ ही नागौर जिला पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर निर्देशित किया की किसानों की मंजूरी के बिना पुलिस बल के दम पर कंपनी ने जबरन खनन किया गया तो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़े: भारत का बढ़ता सामर्थ्य है कि यूक्रेन से नागरिकों को निकालने के लिए चला रहे इनता बड़ा अभियान- PM मोदी

वहीं आज नागौर संसदीय क्षेत्र की नावां विधानसभा क्षेत्र के राजस्थान नमक उत्पादक संघ के लोगो ने भी सांसद को ज्ञापन देकर रेलवे की और से अवाप्त की जा रही भूमि के एवज में समुचित मुआवजा नहीं मिलने, प्रभावित हो रहे नमक उद्योग सहित कई मांगों व मुद्दो से सांसद बेनीवाल को अवगत करवाया. जिस पर सांसद ने सकारात्मक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया इसके साथ ही जन सुनवाई में जोधपुर स्थित आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी सांसद को स्टाइपेंड से जुड़ी मांग को लेकर ज्ञापन दिया.

Leave a Reply