उत्तरप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए जीतना है कठिन- प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का युद्ध जारी, यूपी में 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण के लिए होगी वोटिंग तो 10 मार्च को आएंगे परिणाम, सत्ताधारी पार्टी भाजपा जहां विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का कर रही है दावा तो वहीं विश्व हिन्दू परिषद् के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भाजपा की जीत पर उठाए सवाल, बुधवार को पत्रकारों से हुई बातचीत में तोगड़िया ने किया खुलासा- ‘भाजपा के लिए यूपी में जीत की राह होगी कठिन,’ तोगड़िया ने कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव जीतना होगा कठिन क्योंकि वहां किसान व्यथित और नाराज हैं, किसान मुआवजे के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी का कर रहे हैं इंतजार जबकि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने दोनों पर ही नहीं बढ़ाया कदम,’ वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भी तोगड़िया ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- ‘केंद्र को इन सभी छात्रों को 15 फरवरी तक ले आना चाहिए था वापस क्योंकि यह साफ था कि दोनों देशों के बीच बढ़ रहा है तनाव’
RELATED ARTICLES