हार के डर से हो रहा है सब, बिना हराए नहीं जाऊंगी यूपी से वापस- काले झंडे दिखाने पर बोली ममता: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान अपने चरम पर, समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने वाराणसी पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, वाराणसी पहुंचने के बाद जब ममता जा रही थी गंगा आरती के लिए तो हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगते हुए ममता बनर्जी को दिखाए काले झंडे, जय श्री राम के नारों की गूंज सुन अपने चिर परिचित अंदाज में दिखाई दी ममता बनर्जी, ममता बनर्जी ने रोकी अपनी गाड़ी और उतर आई सड़क पर, ममता के अचानक सड़क पर आते ही सुरक्षाकर्मियों के फूल गए हाथ-पांव, एक तरफ काला झंडा लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता नारेबाजी करते रहे और दूसरी तरफ ममता बनर्जी हाथ बांधकर उन्हें निहारती रहीं, करीब 10 मिनट तक जयश्री और वापस जाओ के लगते रहे नारे लेकिन ममता भी रही अडिग, इस दौरान बोली ममता- ‘हार के डर से हो रहा है ये सब, अब बिना हराए नहीं जाऊंगी यहां से’