MP में BJP सांसद ने की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, बोले- गहलोत सरकार ने किया, आप भी करो लागू: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ‘मास्टरस्ट्रोक’ पुरानी पेंशन बहाली, राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के बाद प्रदेश में भी उठने लगे इसको लेकर स्वर, कांग्रेसी विधायकों ने प्रदेश में पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए CM को लिखे कई पत्र, अब BJP सांसद भी उतरे इसके पक्ष में, गुना सांसद केपी यादव ने CM शिवराज को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की रखी मांग, केपी यादव ने 26 फरवरी को CM शिवराज सिंह चौहान लिखा पत्र, यादव ने पत्र में लिखा- ‘प्रदेश के अधिकारी/कर्मचारियों की लंबित मांगों में से प्रमुख मांग है पुरानी पेंशन बहाली, पड़ोसी राज्यों ने भी इसे स्वीकार कर प्रदेश के कर्मचारियों में उत्सुकता का बना दिया है माहौल, इसलिए इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार कर आवश्यक निर्णय लिया जाना हो गया है समसामयिक, अनुरोध है कि कर्मचारी/अधिकारियों की जायज मांग पुरानी पेंशन को किया जाए बहाल’, मध्यप्रदेश में लंबे समय से प्रदेश के कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की कर रहे हैं मांग, मध्यप्रदेश में 2004 के बाद भर्ती होने वाले कर्मचारियों के लिए पेंशन व्यवस्था कर रखी है बंद
RELATED ARTICLES