राठौड़ ने डोटासरा के चैलेंज को किया स्वीकार, कहा- ‘मैं खुले मंच पर बहस के लिए तैयार हूं और…’

madan rathore on govind singh dotasara
madan rathore on govind singh dotasara

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के आरोपों पर किया पलटवार, इतना ही नहीं मदन राठौड़ ने डोटासरा द्वारा चुनौती को भी किया स्वीकार, मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने कहा- वे खुले मंच पर बहस के लिए तैयार हैं, डोटासरा के पास यदि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से तुलना करने लायक तथ्य हैं, तो वे अल्बर्ट हॉल की बजाय विधानसभा में बहस करें, मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि वे विधानसभा सत्र के दौरान एक पूरा दिन कांग्रेस के 5 साल और भाजपा शासन के 2 वर्ष के कार्यकाल पर बहस करवाएं, कल डोटासरा ने सीएम भजनलाल और बीजेपी नेताओं को खुले मंच पर चुनौती देते हुए कहा था कि मैं मुख्यमंत्री जी को खुले रूप में चुनौती देता हूं कि आइए, आमने-सामने बैठकर बात कर लेते हैं, कौन सच बोल रहा है और कौन जनता को बहका रहा है, वही मदन राठौड़ ने डोटासरा पर हमला जारी रखते हुए कहा- डोटासरा बिना फुटबॉल के गेम खेल रहे हैं, मैं पहले भी कई बार डोटासरा के सामने डिबेट की है और उन्हें आटा-दाल का भाव पता कराया है, कांग्रेस के समय में पेपर लीक हुआ करते थे, हमने ऐसा करने वालों को पकड़कर जेल में बंद करा और सजा दी, अब पेपर लीक नहीं हो रहे, हमने सब काम किया है, विपक्ष को यह सब क्यों नहीं दिख रहा है? उनको अब चश्मा बदलना पड़ेगा

Google search engine