‘मैं मुख्यमंत्री जी को खुले रूप में चुनौती देता हूं कि…’- डोटासरा का CM भजनलाल को चैलेंज

govind singh dotasara on bhajanlal sharma
govind singh dotasara on bhajanlal sharma

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार के दो साल पुरे होने पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा का बयान, कांग्रेस नेता डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा को दी बड़ी चुनौती, डोटासरा ने सरकार की उपलब्धियों को खोखला बताते हुए मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम को खुले मंच पर बहस की दी चुनौती, डोटासरा ने कहा- मैं मुख्यमंत्री जी को खुले रूप में चुनौती देता हूं कि आइए, आमने-सामने बैठकर बात कर लेते हैं, कौन सच बोल रहा है और कौन जनता को बहका रहा है, भाजपा सरकार ने 73% वादे पूरे करने का दावा किया…जो सरासर झूठ की पुलिंदा है, मुख्यमंत्री जी का इन वादों पर एक भी जवाब नहीं आया, सबसे बड़ा वादा ERCP को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का। केंद्र ने एक पैसा नहीं दिया, पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर कर सस्ता करने का। जो केवल दावा ढोंग निकला, किसानों को बाजरे का MSP और गेहूं के MSP पर बोनस देने का, जो थोथा निकला, किसान सम्मान निधि 12 हजार रुपए करने का, सिर्फ 8 रुपए की की है, वादा किया था कि योजनाएं बंद नहीं करेंगे, पर किया क्या? खाद्य पैकेट बंद, चिरंजीवी बंद, मोबाइल योजना बंद, विदेश में पढ़ने वाले बच्चों की स्कॉलरशिप बंद, हर योजना पर कुल्हाड़ी चला दी, हाईकोर्ट की फटकार के बावजूद झालावाड़ में स्कूल का भवन तक नहीं बन सका, पत्रकारों की आवाज़ दबाई जा रही है, सवाल पूछने वालों पर दबाव डाला जा रहा है, ये सरकार भ्रष्टाचार में नंबर 1 है, अपराधी हावी है, व्यापारियों की हत्या और रंगदारी के मामले बढ़ रहे हैं, विपक्ष को साथ लेकर चलना तो दूर, लोकतांत्रिक परंपराओं को कुचलने का काम हुआ है इन 2 सालों में, युवा निराश, किसान त्रस्त और प्रदेश का भविष्य अंधेरे में है, भाजपा की पर्ची सरकार से राजस्थान के कल्याण की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती

Google search engine