Politalks.News/UttarPradesh. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के छठे चरण के तहत 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. छठे चरण के चुनाव में विभिन्न दलों के कुल 676 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वामी प्रसाद मौर्य, चंद्रशेखर आजाद जैसे दिग्गज नेताओं का भाग्य EVM में बंद हो जाएगा. मतदान प्रक्रिया को निर्बाध तरीके से संपन्न कराया जा सके, इसके लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथों पर सुबह-सुबह ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. समय से पहले लाइनों में लगकर वोटर्स अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखे.
मतदान शुरू होते ही खराब हुई EVM
वहीं सिद्धार्थनगर में मतदान शुरू होते ही EVM के खराब होने के मामले सामने आने लगे हैं. डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा बसडिलिया में बूथ संख्या 189 पर ईवीएम खराब हो गई है. इसे ही बलरामपुर में बूथ संख्या 127 पर EVM खराब हो गई. ऐसे में तत्काल नई EVM मंगाई गई, जब जाकर वोटिंग शुरू हो सकी, जिसके चलते मतदान प्रक्रिया देरी से प्रारंभ हुई.
योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में स्थित प्राइमरी स्कूल में वोट डाला. आपको बता दें, गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ लगातार कई बार सांसद रहने के बाद साल 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और अब पहली बार गोरखपुर सदर से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ चुनाव मैदान में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर हैं, जबकि समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान मे उतारा है और कांग्रेस से चेतना पांडे चुनाव मैदान में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील- लोकतंत्र के उत्सव में जरूर शामिल हों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण की वोटिंग को लेकर मतदाता से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!
बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट- अच्छे दिन के लिए BSP को करें वोट
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी अपने एक-एक वोट के मताधिकार से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें.
इन सीटों के लिए जारी है वोटिंग
यूपी चुनाव के छठवें चरण के लिए जिन विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, देवरिया व बलिया शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कटेहरी, टांडा, आलापुर (सु), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (सु), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सु), बांसी, इटवा, डुमरियागंज में मतदान होगा. इसके अलावा हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सु), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (सु), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (सु), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (सु), चौरी-चौरा, बांसगांव (सु), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सु), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (सु), बरहज, बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया में वोटिंग होगी.