Politalks.News/UttarPradeshAssemblyELection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब अंतिम दौर की जंग जारी है. 3 मार्च को जहां छठे चरण का मतदान होगा तो वहीं 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग होगी. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अब अंतिम चरण के प्रचार के लिए एड़ी छोटी का जोर लगाए बैठे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज सोनभद्र (Sonbhadr) में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मजाक उड़ाते हों, जो भारत की सेनाओं के अपमान करते हों, वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते.’ अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine Conflict) युद्ध का भी जिक्र किया.
सातवें चरण के मतदान से पूर्व सभी सियासी दिग्गज प्रचार में जुट चुके हैं. भाजपा के साथ साथ सभी दल अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में आज सोनभद्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे भीषण युद्ध की भी बात की. पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतियों को निकालने के लिए चलाये जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘आज दुनिया में जो हालात बनें हैं वो आप देख रहे हैं. ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं.’
यह भी पढ़े: कैंडिडेट सपरिवार राजस्थान में क्यों? कैप्टन की पार्टी के सवाल पर कांग्रेस बोली- बताओ रिजॉर्ट का नाम
पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ऑपरेशन गंगा के तहत कईं हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है. इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है. संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है. मैं आज देश के लोगों को भी ये विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी. बदलते हुए समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा. भारत तभी ताकतवर बनेगा, जब दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कम से कम होगी.’
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मजाक उड़ाते हों, जो भारत की सेनाओं के अपमान करते हों, जो भारत के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों. वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते. इन घोर परिवारवादियों ने कदम कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ये अपमान यूपी के लोगों का अपमान है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘आज सोनभद्र आकर आपसे आग्रह कर रहा हूं कि आपको इस परिस्थिति में जीने के लिए जिन्होंने मजबूर किया है. आजादी के बाद इन लोगों को जब-जब सरकार बनाने का मौका मिला, आपकों पीछे रखने का काम किया. ऐसे लोगों को आप कभी माफ मत करना.’
यह भी पढ़े: आई रिपीट, बाप-बेटा जाएंगे जेल, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी और उनके एजेंटों पर भी गिरेगी गाज- राउत
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भाजपा और उसके सहयोगियों के पक्ष में इस जनसमर्थन ने यूपी चुनाव के नतीजे तय कर दिए हैं. अपना दल हो, निषाद पार्टी हो या भाजपा. उत्तर प्रदेश में मैं जहां जहां गया हूं, इस गठबंधन के लिए एक भारी समर्थन, उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा.’ पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आज सोनभद्र आकर आपसे आग्रह कर रहा हूं कि आपको इस परिस्थिति में जीने के लिए जिन्होंने मजबूर किया है. आजादी के बाद इन लोगों को जब-जब सरकार बनाने का मौका मिला, आपकों पीछे रखने का काम किया. ऐसे लोगों को आप कभी माफ मत करना.’