Tripura Assembly Election. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 31 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका भाग्य आज वोटिंग मशीनों में कैद हो जाएगा. राज्य में 28,13,478 मतदाता हैं. चुनाव परिणाम दो मार्च को घोषित होंगे. मतदान के लिए 31,000 मतदानकर्मियों को 3,327 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है.
वोटिंग से ऐन वक्त पहले टिपरा मोथा सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने 16 फरवरी को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद राजनीति छोड़ने का एलान कर लोगों को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद वह कभी भी बुबागरा (राजा) के रूप में वोट नहीं मांगेंगे.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को एक रैली में त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार के वंशज ने कहा कि कई नेताओं ने भोजन, आश्रय और शिक्षा से वंचित गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने की उनकी भावना को समझे बिना उन्हें छोड़ दिया है. बता दें कि टिपरा मोथा त्रिपुरा की 60 में से 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी के सबसे ज्यादा उम्मीदवार
चुनाव में सबसे ज्यादा (55) उम्मीदवार चुनावी दंगल में खड़े हैं जबकि गठबंधन सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) को 5 सीटें दी हैं. हालांकि आईपीएफटी ने 6 उम्मीदवार खड़े किए हैं. वाम-कांग्रेस गठबंधन में वाम मोर्चे के 47, कांग्रेस के 13 उम्मीदवार हैं. इसके अलावा टिपरा मोथा पार्टी ने 42, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 58 निर्दलीय और विभिन्न छोटे दलों के 14 उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया त्रिगुट, लेकिन राह में रोड़ा बनेगी दीदी की टीएमसी
कुल मिलाकर 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 31 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम दो मार्च को घोषित होंगे. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राज्य में सीएपीएफ की 400 कंपनियां (30,000 सुरक्षाकर्मी) भेजी गई हैं. सीएपीएफ के अलावा, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और त्रिपुरा पुलिस के जवानो भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.