राजस्थान की 15वीं विधानसभा के अंतिम बजट सत्र में जारी बजट पर बहस के दौरान भाजपा विधायक फूलचंद मीणा ने गहलोत सरकार पर बोला बड़ा हमला, मीणा ने कहा- ‘ये सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कर रही है जबकि हकीकत यह है कि इन्होंने अपने ही पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे बेचारे सचिन पायलट को हटा दिया उनके पदों से, यही नहीं अब तो सरकार का समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक भी इस बजट सत्र में झाड़ने लगे हैं सरकार से पल्ला, निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने तो खोल दी है इनकी सारी पोल, मीणा ने कहा कि निर्दलीय विधायक केवल 6 महीने अपने क्षेत्र में विकास करवाने के लिए हैं सरकार के समर्थन में, अगर प्रदेश में आज करवाया जाए गुप्त मतदान तो आज ही गिर जाए यह सरकार,’ सदन में बीजेपी विधायकों ने जहां गहलोत सरकार पर बोला हमला तो वहीं कांग्रेस के सदस्यों ने केंद्र की मोदी सरकार को बनाया निशाना, कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने कहा- 2013-14 में स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर घूमा करती थीं जिसे अब भूल गई हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री ने जो की है 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा, ये रियायत वाला सिलेंडर भेजना चाहिए स्मृति ईरानी के यहां भी, ताकि उन्हें याद आ जाए कि वह जो महंगाई पर बातें करती थीं उसे कैसे भूल गईं