abhishek singhvi biography in hindi
abhishek singhvi biography in hindi

Abhishek Singhvi Latest News – अभिषेक मनु सिंघवी देश के जाने माने वकील हैं. वह कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद भी हैं और पार्टी का आधिकारिक राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट में बड़े बड़े केस लड़ने के लिए भी जाना जाता हैं. अभिषेक मनु सिंघवी की गिनती देश के प्रसिद्ध वकीलों में भी होती हैं. वर्ष 1997 से लेकर वर्ष 1998 तक वह देश के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील का दर्जा मिला हुआ हैं. इसके साथ ही वह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के उपधाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस लेख में हम आपको कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद अभिषेक सिंघवी की जीवनी (Abhishek Singhvi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

अभिषेक सिंघवी की जीवनी (Abhishek Singhvi Biography in Hindi)

पूरा नाम अभिषेक मनु सिंघवी
उम्र 65 साल
जन्म तारीख 24 फ़रवरी,1959
जन्म स्थान जोधपुर जिला , राजस्थान
शिक्षा एमए, पीएचडी
कॉलेज सेंट स्टीफन कॉलेज, ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज और हार्वर्ड विश्वविद्यालय
वर्तमान पद तेलंगाना से राज्यसभा
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल कांग्रेस
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम लक्ष्मी मल सिंघवी
माता का नाम कमला सिंघवी
पत्नी का नाम अनीता
बच्चे दो बेटे
बेटें का नाम अनुभव और आविष्कार
बेटी का नाम
स्थाई पता मकान नंबर 14, जोर बाग, नई दिल्ली
वर्तमान पता मकान नंबर 14, जोर बाग, नई दिल्ली
फोन नंबर 9810027705, 9013181163
ईमेल a[dot]singhvi[at]sansad[dot]nic[dot]in

अभिषेक सिंघवी का जन्म और परिवार (Abhishek Singhvi Birth & Family)

अभिषेक मनु सिंघवी का जन्म 24 फ़रवरी,1959 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था. अभिषेक मनु सिंघवी मूल रूप से राजस्थान के मारवाड़ी परिवार से आते है जिनका मूल व्यवसाय व्यापार क्षेत्र से जुड़ा होता है. अभिषेक मनु सिंघवी के पिता का नाम लक्ष्मी मल सिंघवी था. वह जैन इतिहास और संस्कृति के विद्वान थे. वह वर्ष वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2004 तक राज्यसभा के भी सदस्य रह चुके थे. उनके पिता एक बड़े वकील भी थे और वह ब्रिटेन में भारत के पूर्व उच्चायुक्त के पद पर भी रह चुके थे. अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस से है जबकि उनके पिता लक्ष्मी मल सिंघवी बीजेपी से जुड़े हुए थे.

अभिषेक मनु सिंघवी की माँ का नाम कमला सिंघवी था.

अभिषेक मनु सिंघवी का विवाह अनीता से हुआ था. वह गजल गायिका है. उनके दो बेटे है. बेटों का नाम अनुभव और आविष्कार है. पहले बेटे का जन्म 1 दिसंबर  1984 को जबकि दूसरे का जन्म 12 अक्टूबर 1987 को हुआ था. अभिषेक मनु सिंघवी जैन है.

अभिषेक सिंघवी की शिक्षा (Abhishek Singhvi Education)

अभिषेक मनु सिंघवी ने स्कूली शिक्षा सेंट कोलंबा स्कूल, दिल्ली से पूरी की थी. बाद में अभिषेक मनु सिंघवी ने सेंट स्टीफन कॉलेज, ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स), एमए, पीएचडी, पीआईएल की शिक्षा प्राप्त की. जबकि अभिषेक मनु सिंघवी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के संवैधानिक वकील सर विलियम वेड के अधीन अपनी पीएचडी पूरी की. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अभिषेक मनु सिंघवी के डॉक्टरेट शोध प्रबंध का विषय आपातकालीन शक्तियाँ था. इस प्रकार अभिषेक मनु सिंघवी ने अधिकांश शिक्षा विदेशी धरती पर जाकर प्राप्त की है.

अभिषेक सिंघवी का शुरूआती जीवन (Abhishek Singhvi Early Life)

अभिषेक मनु सिंघवी का शुरूआती जीवन संपन्न परिवेश में बीता हैं. अभिषेक मनु सिंघवी धनी परिवार से थे और उनकी राजनैतिक पैठ भी बड़े स्तर रही थी. वह सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं और फीस के रूप में बहुत मोटी रकम वसूलते हैं. वह चालीस वर्षो से भी ज्यादा समय से वकालत कर रहे हैं और बड़े बड़े केस की उन्होंने पैरवी की हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में पूर्व प्रधनमंत्री राजीव गांधी की हत्या संबंधी मामलों में भी एक वकील रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. हाल ही में अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के पक्ष में केस लड़कर कोर्ट से उन्हें जमानत दिलवाई थी. अरविंद केजरीवाल का केस अभिषेक मनु सिंघवी ही लड़ रहे हैं. अगर फीस की बात करें तो मीडिया जानकारी के अनुसार कोर्ट में जाकर एक बहस करने के अभिषेक मनु सिंघवी 6 लाख रुपए से लेकर 11 लाख रूपये तक लेते हैं.

अभिषेक सिंघवी का राजनीतिक करियर (Abhishek Singhvi Political Career)

अभिषेक मनु सिंघवी की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2001 से शुरू हुई है. उन्होंने इसी वर्ष कांग्रेस पार्टी ज्यॉइन कर ली थी. बाद में अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस के टिकट पर 2006 में राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए. जुलाई 2012 में अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त कर लिया गया था. इसके बाद वर्ष 2018 में अभिषेक मनु सिंघवी राज्य सभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए. इस बार वह पश्चिम बंगाल से चुने गए. अभिषेक मनु सिंघवी का दूसरा कार्यकाल वर्ष 2024 में पूरा हो गया था. इसलिए तीसरे कार्यकाल के लिए वह फिर से राज्यसभा का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरा. अभिषेक मनु सिंघवी इस बार हिमाचल प्रदेश से नामांकन पत्र भरा था पर वह भारतीय जनता पार्टी के हर्ष महाजन से हार गए. हिमाचल प्रदेश से हारने पर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें तेलंगाना से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जहाँ से उनकी जीत हो गई. अभिषेक मनु सिंघवी इस समय राज्य सभा सांसद हैं. यह उनका राज्य सभा का तीसरा कार्यकाल हैं. इसके साथ ही वह कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक प्रवक्ता भी हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी और विवाद

अभिषेक मनु सिंघवी देश के उन नेताओ में आते हैं जो प्रायः विवादों से घिरते रहे हैं. समय समय पर उनके कार्यो को लेकर विवाद छिड़ता रहा हैं. कभी सेक्स वीडियो विवाद तो कभी अमेरिकी कंपनी डॉव विवाद और हाल ही में नोटों की गद्दी संबंधी विवाद. दरअसल, राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने 6 दिसंबर, 2024 को एक बयान में बताया कि जब एक रूटीन जाँच के दौरान कल संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एक सीट से नोटों की गद्दी बरामद की गई. उनके अनुसार वह सीट नंबर 222 था जो अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट किया गया हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी का 2012 का सेक्स कांड

अभिषेक मनु सिंघवी का अप्रैल 2012 में एक सेक्स वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट कैम्पस में अपने ऑफिस में एक महिला वकील के साथ सेक्स करते दिख रहे थे. उनके बातचीत में यह बातें स्पष्ट हुई थी कि अभिषेक मनु सिंघवी उस महिला को जज बनाने का प्रलोभव देकर उसके साथ सेक्स कर रहे थे. हालाकिं बाद में अभिषेक मनु सिंघवी ने इस वीडियो पर दिल्ली हाई कोर्ट से इस पर रोक लगाने का आदेश प्राप्त कर लिया था.

अभिषेक सिंघवी की संपत्ति (Abhishek Singhvi Net Worth)

अभिषेक मनु सिंघवी की संपत्ति को लेकर अलग अलग जानकारियाँ हैं. ऑफिसियल और नॉन ऑफिसियल. ऑफिसियल जानकारी के अनुसार उनके पास 360 करोड़ रूपये हैं. यह जानकारीं उन्होंने तेलंगाना से राज्यसभा सांसद सीट के लिए नामांकन भरते समय अपने एफिडेविट में दी थी. पर नॉन ऑफिसियल नेटवर्थ की यदि बात करें तो यह दो हजार करोड़ रूपये तक चली जाती हैं.

इस लेख में हमने आपको कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद अभिषेक सिंघवी की जीवनी (Abhishek Singhvi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply