राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, उपचुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद अब संगठन और सरकार दोनों में है खुशी का माहौल, उपचुनाव में 5 सीटों पर जीत मिलने के बाद विधानसभा में बीजेपी विधायकों का बढ़ गया है कुनबा, माना जा रहा है कि अब सरकार का फोकस रहेगा पूरी तरह मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश के विकास कार्यों पर, वहीं भजनलाल सरकार को दिसंबर में ही होने जा रहे हैं एक साल पूरे, इन दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल लगातार कर रहे हैं दौरे, पार्टी के शीर्ष नेताओं से कर रहे हैं मुलाकात, सियासी पंडितों की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ही सीएम भजनलाल शर्मा बार-बार जा रहे हैं दिल्ली, पिछले दौरों में दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इसी मुद्दे पर हुई है उनकी चर्चा, इसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि अब जल्द ही प्रदेश में होगा मंत्रिमंडल विस्तार, कहा यह भी जा रहा है कि राइजिंग राजस्थान के बाद कभी भी मंत्रिमंडल में हो सकता है बदलाव, आलाकमान से भी सीएम भजनलाल को मिल गई है हरी झंडी, वहीं विस्तार के दौरान अच्छा कार्य करने वाले मंत्रियों को मिलेगा प्रमोशन, जबकि जिन विभागों में नहीं हुए संतोषजनक कार्य, उन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से किया जा सकता है बाहर, इसके अलावा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले नए विधायक भी बन सकते हैं मंत्री, वहीं पॉलिटॉक्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार खींवसर सीट से विधायक चुने गए रेवंतराम डागा, झुंझुनूं से चुने गए राजेंद्र भांबू, उदयपुर की सलंबूर सीट से उपचुनाव जीती शांता देवी को भजनलाल मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह