लॉकडाउन का 16वां दिन: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 6000 के पार, पिछले 12 घंटों में चार की मौत

अब तक 185 की मौत हो चुकी है कोरोना वायरस से, इंदौर में एक डॉक्टर की मौत, पिछले 12 घंटों में राजस्थान से 47 तो महाराष्ट्र से आए 162 मामले, झारखंड में पहली मौत

Corona Update In India
Corona Update In India

पॉलिटॉक्स न्यूज. कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन खुलने में केवल 5 दिन रह गए हैं लेकिन लेकिन कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या पहले से जहां दोगुनी तेजी से बढ़ती जा रही थी, वहीं पिछले केवल एक हफ्ते में ये आंकड़ा दोगुना को भी पार गया है. बात करें पिछले 24 घंटों की तो देश में 619 कोरोना के मरीज बढ़ गए हैं. बुधवार को नए मामले की संख्या 497 थी. वहीं पिछले 12 घंटों में 122 से अधिक कोरोना के मरीज बढ़े हैं. पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डाले तो बुधवार को 5689, मंगलवार को 5192, सोमवार को 4362, रविवार को 4111, शनिवार को 2902, शुक्रवार को 2301, गुरुवार को 1804 मरीज थे. गुरुवार को खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6217 हो गई है.

कैसे इटली से तुलना किए जाने वाले भीलवाड़ा ने पेश की मिशाल और बना कोरोना पर देश का रोल मॉडल?

देश में कोरोना से अब तक 185 मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 23 मौत कोरोना के चलते हो चुकी है जबकि पिछले 12 घंटों में चार मौत हुई है. राजस्थान, झारखंड, पंजाब और कर्नाटक में एक-एक मौत हुई है. झारखंड में कोरोना से पहली मौत हुई है, वहीं इंदौर में एक डॉक्टर की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. ठीक होने वालों की संख्या 568 है. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या 100 के करीब है. कुल मिलाकर अभी 5228 एक्टिव मरीज हैं. इन आंकड़ों में 21 राज्यों के 1445 से अधिक तबलीगी से जुड़े लोग भी शामिल हैं. राजस्थान में पिछले 12 घंटों में 47 नए मामले सामने आ चुके हैं जबकि एक की मौत हई है. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1200 के पार हो गई है. पिछले 12 घंटों में गुजरात में 55, बिहार में 7, बिहार में 4, एमपी में 6, बंगाल में तीन, पंजाब में दो और हिमाचल व छत्तीसगढ़ में एक-एक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.

आइए जानते हैं विभिन्न राज्यों में कोरोना संकट के क्या हालात हैं..

राजस्थान
शुरुआत करें राजस्थान से तो यहां पिछले 12 घंटों में 47 नए कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं जबकि जोधपुर में एक की मौत हो गई. ऐसे में मरीजों की संख्या बढ़कर 430 पहुंच गई है. राजधानी जयपुर से 17 नए मरीज आए हैं. बुधवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 383 था और 40 नए मरीज मिले थे. नए मामलों में झुंझुनू, टोंक व झालावाड़ से सात-सात, जैसलमेर में पांच, बांसवाड़ा में दो और जोधपुर में एक कोरोना मरीज मिला है. बाड़मेर में पहला कोरोना केस सामने आया है. प्रदेशभर में कोरोना से 7 मौत हुई है.

रामगंज में कोरोना को हराने के लिए सरकार ने बनाई खास रणनीति, प्रदेश के 23 जिलों में 383 संक्रमित

अच्छी बात ये रही कि अब तक ठीक होने वालों की संख्या प्रदेश में 45 रही जो देश में तीसरी सबसे ज्यादा ठीक होने वाली संख्या है. बुधवार से लेकर खबर लिखे जाने तक 20 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है. बुधवार खबर लिखे जाने तक 25 लोगों के ठीक होने की खबर थी.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1297 तक जा पहुंची है. यहां पिछले 12 घंटों में 162 नए मामले सामने आ चुके हैं. अकेले मुंबई में इतने ही वक्त में 143 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. बुधवार को 120 तो मंगलवार को 150 नए मामले सामने आए थे. अब तक राज्य में कोरोना से 72 मौत हो चुकी है जो देश में सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटों में 6 मौत हुई है. पुणे 200 की दहलीज के करीब पहुंच गया है जबकि मुंबई में मरीजों की संख्या 714 है. 117 लोगों के ठीक होने की सूचना है जबकि 1108 एक्टिव मरीज हैं.

दिल्ली
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां हालात तबलीगी जमात में मिले संक्रमित लोगों से सबसे अधिक खराब हैं. यहां कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा 669 है और 9 की मौत हो चुकी है. 21 कोरोना मरीजों के ठीक होने की सूचना है. तबलीगी जमात से जुड़े मरीजों की संख्या 398 के करीब है. पिछले 24 घंटों में करीब 93 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

मध्य प्रदेश
बात करें मप्र की तो यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 347 को पार कर गई है. यहां पिछले 12 घंटों में 6 नए मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें खांडवा से 5 हैं. खांडवा में पहले बार कोरोना संक्रमित मरीज मिल हैं और एक साथ 5 मरीज मिलने से हडकंप मच गया है. एक मरीज धर से हे. पिछले 24 घंटों का आंकड़ा देखें तो ये 51 है. यहां अब तक 54 मौत हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना से संक्रमित एक डॉक्टर की मौत हो गई. बुधवार को दो मौत हुई थी. कोरोना मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 313, मंगलवार को 268, सोमवार को 229 और रविवार को 182 था. सबसे अधिक मरीज इंदौर में हैं जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 151 से अधिक है जबकि भोपाल में 85 मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेशभर में 25 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. एतियाद के तौर पर इंदौर, भोपाल और उज्जैन पूरी तरह सील कर दिए गए हैं.

प्रदेश में एस्मा लागू करने सहित पिछले 24 घण्टे में शिवराज सिंह ने लिए कई बड़े फैसले, कांग्रेस हुई हमलावर

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार को छिपे हुए जमातियों और अन्य और संक्रमित लोगों को 24 घंटे का समय दिया था ताकि वे सामने आ सकें. इसके बाद इन सभी को हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया जाएगाप्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. साथ ही वक्त रहने सभी जमातियों लोगों को बाहर आने को कहा है.

उत्तर प्रदेश
बात करें योगी गढ़ की तो यहां भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां अभी तक 361 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं जिनमें से 31 के ठीक होने की खबर है. यूपी में कोरोना वायरस के चलते चार की मौत हो चुकी है. इनमें बस्ती, मेरठ और वाराणसी का एक-एक व्यक्ति शामिल है. सरकार के अनुसार, कुल मरीजों में से इनमें 168 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. पिछले 24 घंटों में 16 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. यहां बुधवार को मरीजों की संख्या 348, मंगलवार को 314, सोमवार तक 305 और रविवार को 276 थी. एक्टिव मरीजों की संख्या 326 है.

गुजरात
प्रदेश में तेजी के साथ कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक कोरोना के 241 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 62 नए मरीज सामने आ गए हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद में अकेले 50 नए मरीज हैं. यहां अब तक 133 मामले सामने आ गए हैं. वहीं सुरत से दो और धोंद, छोटा उदयपुर और आनंद से एक—एक नया केस है. प्रदेश में कोरोना से कुल 17 मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति ने कोरोना से जीती है और अब तक 26 लोगों के ठीक होने की भी खबर है.

बिहार/झारखंड
अब आते हैं बिहार की ओर जहां अब तक 51 मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 12 नए मरीज सामने आए हैं जबकि पिछले 12 घंटों में बिहार में 7 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं जिनमें एक ही परिवार से चार महिलाएं हैं. 10 नए मरीज अकेले सिवान से हैं, जबकि दो बेगुसराय से हैं. वर्तमान में 35 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव हैं 15 लोग ठीक होकर लौट चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक एक मौत हुई है.

कोरोना से बचाव के लिए कमलनाथ ने दिया मंत्र, कहा- हनुमान चालीसा का पाठ करें, खत्म होगा कोरोना

वहीं झारखंड पर नजर डालें तो यहां से बुरी खबर आई है. आज कोरोना वायरस के चलते एक की मौत हो गई जबकि पिछले 12 घंटे में 9 नए कोरोना के मरीज सामने आए. इनमें 5 रांची और 4 बोकारो से हैं. हजिराबाग में भी एक कोरोना मरीज पाया गया है. अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो गई है.

पंजाब
पंजाब में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे लेकिन पंजाब सरकार की मुस्तैदी से स्थिति नियंत्रण में है लेकिन मामले अभी भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अभी तक 114 कोरोना के मामले हैं जिनमें से 90 एक्टिव केस हैं. 14 ठीक हो चुके हैं जबकि अभी तक 10 की मौत कोरोना कोरोना की वजह से हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में यहां 15 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जिनमें से 8 पिछले 12 घंटों में आए हैं. बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के निर्देश दिए थे लेकिन बाद में उन्होंने इसे वापिस ले लिया.

पश्चिम बंगाल
अब आते हैं प.बंगाल की ओर, जहां मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. यहां अब तक 103 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 12 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं जबकि तीन ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. कुल 16 लोगों के ठीक होने की खबर है. इस तरह कुल 82 एक्टिव मरीज हैं. मरने वालों की संख्या 5 हो चुकी है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में हालांकि कोरोना से दस्तक दी है लेकिन कुछ ही दिनों में यहां कोरोना मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई है. शनिवार को ये आंकड़ा केवल 16 था. ठीक होने वालों की संख्या पांच है. पिछले 24 घंटों में 4 नए कोरोना मरीज आए हैं. फिलहाल यहां से किसी की भी मौत की खबर नहीं मिली है. वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 30 है.

अन्य राज्य
कोरोना के मरीजों में तमिलनाडू दूसरे नंबर पर है जहां 738 के करीब पॉजिटिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 48 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. यहां 8 मौत भी हो चुकी है जो जमात से लौटे थे. इसी तरह तेलंगाना में 453 (पिछले 24 घंटे में नए 49 मरीज), केरल में 45 (पिछले 24 घंटे में नए 8 मरीज), आंध्रा में 348 (पिछले 24 घंटे में नए 34 मरीज), कर्नाटक में 191 (पिछले 12 घंटे में नए 10 मरीज, एक की मौत, कुल 6 मौत), हरियाणा में 168 (पिछले 24 घंटे में नए 25 मरीज), जम्मू कश्मीर में 158 कोरोना संक्रमित मामले हैं. छत्तीसगढ़ में 11 पॉजिटिव मामले मिले जिनमें से 9 ठीक हो चुके हैं. दो का इलाज चल रहा है.

नोट: सभी आंकड़े भारत सरकार की कोविड-19 से लिए गए हैं.

Leave a Reply