जिला परिषद चुनाव: बीजेपी ने 11 जिलों में घोषित किए प्रत्याशी, रविशेखर मेघवाल को भी मिला टिकट

10 दिसंबर को जिला प्रमुख व प्रधान का और 11 दिसंबर को उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव होगा, बीकानेर जिला परिषद से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल बने जिला प्रमुख के दावेदार

Bjp State Office1 30 1523626274 306816 Khaskhabar
Bjp State Office1 30 1523626274 306816 Khaskhabar

Politalks.News/Rajasthan/Jila Parishad. जिला परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, जैसलमेर, झालावाड़, राजसमंद, उदयपुर व प्रतापगढ़ के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. यह सूची प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के निर्देश पर रविवार को जारी की गई. उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने करीब 15 दिन पहले प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनाव करवाने की घोषणा की थी. जिसके तहत 10 दिसंबर को जिला प्रमुख व प्रधान का और 11 दिसंबर को उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव होगा.

वहीं बीकानेर जिला परिषद की सभी 29 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं. जयपुर प्रदेश मुख्यालय से पार्टी महामंत्री भजनलाल शर्मा ने इस सूची को जारी किया है. इस सूची में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रविशेखर मेघवाल को वार्ड संख्या 23 से टिकट दिया गया है. ऐसे में जिला प्रमुख का दावेदार भी अब रविशेखर को ही माना जा रहा है. बीकानेर जिला परिषद सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और रविशेखर इसी वर्ग से आते हैं.

9 नवंबर को है नामांकन का आखिरी दिन, 8 दिसंबर को मतगणना

बता दें, जिला परिषद के चुनाव चार चरणों में होंगे. चुनावों की अधिसूचना 4 नवंबर को जारी की गई थी. चारों चरणों के लिए 4 से 9 नवंबर तक नामांकन भरे जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच 10 नवंबर को होगी और नाम वापसी 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक हो सकेगी. चुनाव का पहला चरण 23 नवंबर को होगा. मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी. जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव 10 दिसंबर और उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 11 दिसंबर को होगा.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नगर निगम मेयर प्रत्याशी सोम्या गुर्जर को लेकर बीजेपी के दो दिग्गज नेता खुलकर हुए आमने-सामने

इन चुनावों में 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य और इन जिलों की 222 पंचायत समितियों के 4371 पंचायत समिति सदस्य चुने जाएंगे. मतदान के लिए 2 करोड़ 41 लाख 87 हजार से अधिक मतदाताओं की सूची तैयार की है. ये सम्पूर्ण चुनाव ईवीएम से करवाए जाएंगे.

21 जिलों में होंगे चुनाव जबकि 12 में नहीं

गौरतलब है की अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडगढ, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर सहित 21 जिलों में जिला परिषद के चुनाव होंगे. जबकि अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, जयपुर, जोधपुर, करौली, कोटा, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में चुनाव नहीं होगा, क्योंकि इन जिलों में 18 नई नगर पालिकाएं बनाई गई है. इन नगर पालिकाओं के बनने से इन जिलों की 48 ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई है. हाईकोर्ट में विचाराधीन याचिकाओं में इन नवगठित नगर पालिकाओं के मामले में कोर्ट से अंतरिम स्थगन प्रदान कर दिए जाने के कारण चुनाव नहीं करवाया जा रहा है.

चार चरण में होंगे मतदान

पहला चरण: 23 नवंबर 2020
दूसरा चरण: 29 नवंबर 2020
तीसरा चरण: 01 दिसंबर 2020
चौथा चरण: 05 दिसंबर 2020

Leave a Reply