प्रदेश में संक्रमण के साथ अब मौतों के आंकड़ों में बड़ी राहत, सीएम ने प्रदेशवासियों से की यह खास अपील

प्रदेश में 3454 नए कोरोना संक्रमित मामले आए सामने जबकि 85 लोगों की हुई मौत, अब तक कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 931200, कुल मृतक 8103 और एक्टिव मामले 71099 हैं, मुख्यमंत्री सहायता कोष के अंतर्गत राज सीएमआरएफ कोविड वेक्सिनेशन अकाउंट में सहयोग के लिए सीएम गहलोत ने की अपील

img 20210528 071032
img 20210528 071032

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में गहलोत सरकार द्वारा लिए गए सख्त लॉकडाउन के फैसले के परिणाम सुखद परिणाम रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार बनी गिरावट के साथ अब मौतों की संख्या में भी तेजी से कमी होती नजर आ रही है. गुरुवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 3454 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि 85 लोगों की मौत हुई है. करीब एक महीने बाद राज्य में कोरोना से मौत की संख्या 100 से कम रही है. इससे पहले 26 अप्रैल को आखिरी बार मौतों का आंकड़ा 100 से कम आया था. इस प्रकार प्रदेश में संक्रमण की दर भी करीब दो फीसदी घटकर 6 फीसदी पर आ गई. गुरुवार को पूरे प्रदेश में 56,702 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 3454 सैंपल पॉजिटिव निकले. प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रदेश की रिकवरी रेट भी बढ़कर 92 फीसदी के नजदीक पहुंच गई.

वहीं दूसरी और प्रदेश में 18 से 44 आयुवर्ग के युवाओं के वैक्सिनेशन के लिए डोज खरीदने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री सहायता कोष के अंतर्गत राज सीएमआरएफ कोविड वेक्सिनेशन अकाउंट में सहयोग कर सकते हैं, जिससे कोविड की इस गंभीर चुनौती का सामना कर पाएं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयपुर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसकी खाता संख्या 40166914665 और IFSC कोड SBIN 0031031 है.

यह भी पढ़ें: प्रदेश के सांसदों की हिम्मत नहीं कि मोदी को सुझाव दे सकें, महंगाई के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस- डोटासरा

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी मंत्रियों-राज्य मंत्रियों तथा विधायकों ने एक महीने का वेतन कोरोना टीकाकरण के लिए दिया है. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार सभी मंत्रियों-विधायकों का मई का मूल वेतन 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग को कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा होगा. विधानसभा के पीठासीन अधिकारियों (विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपतिक्ष गुलाबचंद कटारिया, मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं उप सचेतक महेंद्र चौधरी) भी मई का मुल वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाएंगे.

आपको बता दें, प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 931200, कुल मृतक 8103 और एक्टिव मामले 71099 हो गए हैं. वहीं सबसे सुखद प्रदेश में रिकवरी दर अब 91.49 प्रतिशत हो गई है. बात करें प्रदेश में पिछले24 घण्टों में सामने आए ने मरीजों की तो जयपुर में 775, गंगानगर 231, जोधपुर 229, अलवर 212, उदयपुर 182, हनुमानगढ़ 148, अजमेर 121, झुंझुनूं 121, कोटा 111, पाली 111, बीकानेर 102, जैसलमेर 108, सीकर 97, चूरू 82, डूंगरपुर 76, बाड़मेर 75, चित्तोडगढ़़ 70, दौसा 65, राजसमंद 61, नागौर 60, भरतपुर 54, बारां 45, बांसवाड़ा 44, धौलपुर 40, भीलवाड़ा 37, सिरोही 36, सवाईमाधोपुर 35, झालावाड़ 32, टोंक 32, बूंदी 28, प्रतापगढ़ 22, जालोर 6 और करौली में 6 नए कोरोना संक्रमिल मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें: संक्रमण के मामलों में राहत के बीच वैक्सीन की कमी ने बढ़ाई चिंता, अब ग्लोबल टेंडर के लिए SC जाएगी गहलोत सरकार

वहीं बात करें कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घण्टों में हुई मौतों की तो जयपुर में 20, उदयपुर 8, बीकानेर 7, कोटा 6, गंगानगर 5, झालावाड़ 4, जोधपुर 4, अलवर 3, भरतपुर 3, अजमेर 2, बारां 2, चित्तोडगढ़़ 2, चूरू 2, जैसलमेर 2, करौली 2, नागौर 2, पाली 2, राजसमंद 2, बांसवाड़ा 1, बाड़मेर 1, भीलवाड़ा 1, डूंगरपुर 1, हनुमानगढ़ 1, प्रतापगढ़ 1 और सीकर में एक मौत दर्ज की गई है.

Leave a Reply