दिग्विजय ने बताया नेहरू और मोदी में अंतर तो बोले विजयवर्गीय नेहरू ने 370 लगाई थी मोदी ने हटा दी: देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि के मौके पर भी चला कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में ट्विटर वॉर, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की शुरुआत तो कैलाश विजयवर्गीय ने किया पलटवार, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में दो फोटो शेयर कर पीएम मोदी और जवाहरलाल नेहरू के बीच बताया अंतर, पहली फोटो में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टाइन के साथ खड़े आ रहे हैं नजर, जबकि दूसरी फोटो में पीएम मोदी योग गुरु रामदेव के साथ हैं खड़े, इसके साथ दिग्विजय सिंह ने लिखा- ‘मुझे कुछ कहने की नहीं है आवश्यकता, यह चित्र ही काफी है,’ दिग्विजय सिंह का ट्वीट आया तो बीजेपी ने भी जवाब देने में नहीं की देर, कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा- ‘कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नेहरु की पुण्यतिथि पर की ही नेहरु और मोदी की तुलना, दोनों ही हैं अपने समय के सर्वश्रेष्ठ नेता, अंतर है सिर्फ कार्यशैली का, नेहरु जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा की और मोदी ने धारा 370 हटा कर कश्मीर समस्या का किया समाधान’

digvijay singh and kailash vijayvargiya 1
digvijay singh and kailash vijayvargiya 1
Google search engine