40 दिनों बाद देशभर में सामने आए सबसे कम केस, लेकिन मौतों के आंकड़ों की दहशत हुई नहीं कम: देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही गिरावट के बीच आई राहत की बड़ी खबर, देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,86,364 नए केस किए गए हैं दर्ज, जो बीते 40 दिनों में हैं सबसे कम, भले ही यह संख्या बहुत कम नहीं है, लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले में है राहत जरूर, इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल ममलों का आंकड़ा पहुंचा अब 2.75 करोड़ के पार, अब तक देश में कोरोना के चलते 315,235 लोगों की हो चुकी है मौत, पिछले 24 घंटे में एक तरफ नए केस 2 लाख से कम रहे तो वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या रही है 2,59,459, हालांकि मौतों के आंकड़ों की दहशत अभी भी है बरकरार, पिछले एक दिन में देश में कोरोना से 3,660 लोगों की हुई है मौत

pti05 10 2021 000214b 1620707968
pti05 10 2021 000214b 1620707968

Google search engine