देर रात भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हुआ हमला, हमले में बेहोश हुईं सांसद, जिला कलेक्टर ने नहीं उठाया फोन: गुरुवार देर रात भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली पर कुछ बदमाशों ने कर दिया हमला, हमले में बेहोश हो गईं रंजीता कोली, सांसद की हालत स्थिर, जिला RBM अस्पताल से कर दिया गया है डिस्चार्ज भी, सांसद रंजीता कोली ने बताया- वे देर रात जिला अस्पताल का दौरा करने के बाद वैर होते हुए लौट रही थीं अपने घर बयाना, हंतरा-वैर रोड पर धरसौनी गांव के पास करीब पांच बदमाश आए सफेद स्कोर्पियो गाड़ी में होकर सवार, और बदमाशों ने कर दिया सांसद की गाड़ी पर पथराव कर दिया, सांसद की गाड़ी के टूट गए शीशे और सांसद कोली को आई चोटें, बदमाशों के हमले को रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड तुरंत आए एक्शन में, जिसकी वजह से बदमाश वैर की तरफ हुए भाग खड़े, सांसद रंजीता कोली ने लगाए जिला कलेक्टर पर आरोप, कहा- हमले के बाद जिला कलेक्टर को घटना से अवगत कराने के लिए किया फोन लेकिन जिला कलेक्टर ने नहीं उठाया उनका फोन

l 1622173335
l 1622173335
Google search engine