पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुए बवाल के बाद राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग की गयी है. कार्यक्रम में अफरातफरी के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के वीआईपी कल्चर के चलते एक अच्छा कार्यक्रम में खराब हुआ है.
कार्यक्रम की जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए हिमंता बिस्वा ने न केवल ममता बनर्जी, अपितु राज्य के गृहमंत्री, कोलकाता पुलिस आयुक्त और कार्यक्रम आयोजक की भी गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि इस घटना की पहली जिम्मेदारी राज्य के गृहमंत्री और पुलिस आयुक्त की होती है. ऐसे में जवाबदेही ऊपर से तय की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: फुटबॉल की दुनिया के बादशाह लियोनेल मेसी ने शाहरुख खान से की मुलाकात
सीएम सरमा ने दूसरे राज्यों में हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों की तुलना कोलकाता की इवेंट से की. उन्होंने कहा, ‘भंगाव में भीड़ प्रबंधन की नाकामी साफ तौर पर देखने को मिली है. गायक जुबिन गर्ग के निधन के बाद गुवाहाटी की सड़कों पर तीन दिनों तक करीब 10 लाख लोग मौजूद थे, लेकिन वहां कोई हादसा नहीं हुआ. पोस्ट मालोन का कार्यक्रम भी शांतिपूर्ण ढंग से हुआ, जिसमें करीब 50 हजार लोग शामिल हुए थे, लेकिन वहां कोई घटना नहीं हुई. मुंबई में क्रिकेट विश्व कप फाइनल हुआ और सब कुछ शांतिपूर्वक तरीके से हो गया, लेकिन पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां कुछ भी अनुमानित नहीं होता, क्योंकि वहां वीआईपी कल्चर चरम पर है.’
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेस मेसी भारत दौरे पर पहुंचे हैं. शनिवार को उनके दौरे का पहला दिन था. इस दिन कोलकाता के मैदान में एक कार्यक्रम रखा गया था. अपने चहेते फुटबॉल खिलाड़ी को देखने के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ जमा हुई थी, लेकिन वहां जुटे लोगों को तब निराशा का सामना करना पड़ा जब वे फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेस मेसी की एक झलक तक नहीं देख पाए. मेसी के इवेंट से जाने के बाद स्टेडियम में जमकर बवाल हुआ. इसी को लेकर सीएम ममता बनर्जी विपक्ष के निशाने पर आ गयी हैं. मामल को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी ममता सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने सीएम ममता सहित अन्य कथित जिम्मेवारों की गिरफ्तारी की मांग की है.



























