CM भजनलाल ने विधायक निधि रिश्वत मामले में लिया बड़ा फैसला, दी ये बड़ी जानकारी

434e1967 310e 423c aed8 ef4abaf0d257
434e1967 310e 423c aed8 ef4abaf0d257

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, विधायक निधि राशि के बदले रिश्वत मांगने के मामले में सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान, कहा- आज एक प्रमुख समाचार पत्र में विधायक निधि में भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित हुई है, यह अत्यंत गंभीर और चिंताजनक विषय है, किसी भी लोकसेवक द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर हमारी सरकार की नीति पूर्णतः जीरो टॉलरेंस की है, कोई भी व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, यदि भ्रष्टाचार में दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, इस प्रकरण में मुख्य सचिव एवं महानिदेशक, पुलिस को राज्य के मुख्य सतर्कता आयुक्त (अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह) की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति से जाँच करवाने के निर्देश दिये हैं, इन विधानसभा क्षेत्रों के MLA LAD के खाते भी फ्रीज कर दिये गये हैं

Google search engine