‘पूरे विश्व ने देखा भारत का विराट स्वरूप’ -महाकुंभ को लेकर लोकसभा में बोले PM मोदी, विपक्ष ने किया हंगामा

PM Modi Parliament Speech
PM Modi Parliament Speech

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ पर दिया भाषण, प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद लोकसभा में हुआ भयंकर हंगामा, विपक्ष अब इस मुद्दे पर सवाल जवाब की कर रहा मांग, वही महाकुंभ पर पीएम मोदी ने कहा- पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए, सबका प्रयास का यही साक्षात स्वरूप है, यह जनता जनार्दन का, जनता जनार्दन के संकल्पों के लिए, जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ था,महाकुंभ में हमने हमारी राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए, मोदी ने आगे कहा- पिछले वर्ष अयोध्या मे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में देखा था कि कैसे देश अगले 1000 साल के लिए तैयार हो रहा है, एक साल बाद महाकुंभ के आयोजन ने ये दिखा दिया है, देखें PM मोदी का भाषण

Google search engine