Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यालय पर आज कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर मंथन हुआ. बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रोडमैप तैयार किया गया.
कोर कमेटी की बैठक में ईआरसीपी और यमुना जल समझौते जैसे ऐतिहासिक निर्णयों के क्रियान्वयन पर भी विस्तार से चर्चा हुई. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर मंथन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदश की सभी 25 सीटों पर कमल खिलाने की रणनीती पर भी बैठक में मंथन हुआ.
कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाकर उनके क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. गांव चलो अभियान, शक्ति वंदन अभियान और लाभार्थी संपर्क अभियान में सभी की सहभागिता कैसे हो इन सभी विषयों को लेकर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: क्या राहुल गांधी स्वीकार करेंगे स्मृति ईरानी का ‘अमेठी’ चैलेंज?
सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की क्लस्टर बैठकें शुरू हो चुकी हैं. गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर दौरे पर आए थे, इस दौरान तीन लोकसभा सीटों की कोर कमेटी और बूथ प्रबंधन की बैठक आयोजित हुई. वहीं उदयपुर में बूथ प्रबंधन की खुली बैठक आयोजित की गई. इसके अलावा जयपुर में तीन लोकसभा क्षेत्रों का प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया गया. गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान प्रवास से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिला और उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है. आगामी समय में भाजपा के अन्य राष्ट्रीय नेता हमारे बीच आएंगे और विभिन्न बैठकें आयोजित होंगी.
सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दस सालों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, इन कार्यों से प्रभावित होकर बिना किसी शर्त के लोग आज अन्य दलों से आकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. हमारी ओर से किसी को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. भाजपा की रीती नीति और कार्यशैली से प्रभावित होकर निरंतर लोग भाजपा में आ रहे हैं और भाजपा परिवार बढ़ रहा है.
सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा में सामान्य कार्यकर्ता भी अपनी आशा के अनुरूप किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकता है. लोगों को इस बात का पता है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय पांच साल तक केवल खोखले वादे किये गए, वहीं भाजपा की भजनलाल सरकार में महज दो माह में ईआरसीपी और यमुना जल समझौते जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. इसमें यमुना जल समझौते से सीकर, झुंझुनू और चुरू के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा, मेरी नजर में यह समझौता शेखावाटी के लिए संजीवनी साबित होगा.
कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा, सांसद कनकमल कटारा, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अल्का गुर्जर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे.