मेरी लोकसभा टिकट को लेकर नहीं कोई दावेदारी, जिसे भी पार्टी टिकट देगी उसे जीता कर भेजेंगे- मुरारीलाल मीणा

murari lal meena
murari lal meena

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, आज दौसा में आयोजित हुआ कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम, कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली सहित दौसा जिला कांग्रेस के नेता रहे मौजूद, इस दौरान दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा- भाजपा सरकार ने रोजगार किए चौपट, कांग्रेस की योजनाओं को बंद करने का किया काम, दौसा से कांग्रेस को जिताने की है गारंटी, कार्यकर्ता खराब नहीं, नेता होते हैं खराब, जब नेताओं पर बीतती है, जब चलता है पता, कांग्रेस भी धर्म को मानती है इसलिए बैठक भी हो रही है राम मंदिर में, मेरी लोकसभा टिकट को लेकर नहीं कोई दावेदारी, जिसे भी पार्टी टिकट देगी उसे भेजेंगे जीता कर

Google search engine