पॉलिटॉक्स न्यूज. देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के 49वें दिन यानि कल से भारतीय रेलवे फिर से पटरियों पर दौड़ती दिखाई देंगी. पिछले 48 दिन से लॉकडाउन के चलते भारतीय रेल सेवा को स्थगित किया गया था. हालांकि मालगाड़ी और विशेष श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहले ही शुरु हो चुकी हैं लेकिन यात्री ट्रेन आंशिक रूप से कल से शुरु होगी और लोग एक शहर से दूसरे शहर और एक स्टेट से दूसरे स्टेट आ जा सकेंगे. आम लोगों के लिए लॉकडाउन के बीच यातायात खोलने की ये पहली शुरुआत है. 12 मई यानी कल से दिल्ली से कुल 15 शहरों के लिए 30 पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी, जिनके लिए 11 मई की शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी. यात्रियों को समय से एक घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा और स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.
यह भी पढ़ें: जयवर्धन ने स्वतंत्रता संग्राम की आड़ में तो दिग्गी राजा ने सिंधिया फाउंडेशन को लेकर कसा ‘महाराज’ पर तंज
15 ट्रेने इन शहरों के लिए चलेंगी
- नई दिल्ली
- डिब्रूगढ़
- अगरतला
- हावड़ा
- पटना
- बिलासपुर
- रांची
- भुवनेश्वर
- सिकंदराबाद
- बेंगलुरु
- चेन्नई
- तिरुवनंतपुरम
- मड़गांव
- मुबंई सेंट्रल
- अहमदाबाद और
- जम्मू तवी
ट्रेन में ये मिलेंगी सुविधाएं
- ये सभी एयर कंडीशन ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर चलाई गयी हैं और किराया भी राजधानी जितना ही रखा गया है. बावजूद इसके यात्रियों को राजधानी जैसी सुविधायें नहीं मिल पायेंगी.
- किराये में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जायेगी. सभी का किराना छोटा हो या बड़ा या सीनियर सिटीजन, सबका किराया एक समान लगेगा.
- कोच के अंदर यात्रियों को कंबल और चादर भी नहीं दिये जायेंगे.
- पूरी यात्रा के दौरान IRCTC के बेस किचन से खाना उपलब्ध कराया जायेगा.
- कोच का टेंपरेचर भी पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा रखा जायेगा ताकि स्वच्छ हवा ज्यादा उपलब्ध हो सके.
- साफ हवा उपलब्ध कराने की कोशिश रेलवे की तरफ से की गई है लेकिन पिछले साल साफ खाना और पानी को ध्यान में रखते हुये पैंट्री कार की जो सुविधा शुरू की गई थी, वो इन स्पेशल ट्रेनों में नहीं दी जायेगी.
- सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से श्रमिक ट्रेनों के एक कोच में 72 की जगह 54 यात्रियों को इजाजत दी गई थी. लेकिन
- इन ट्रेनों में पूरे कोच भरे जायेंगे. साथ ही राजधानी ट्रेन की तरह ही इनके भी बहुत कम स्टॉप होंगे.
- ये तमाम फैसले एहतियात के तौर पर लिये गये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुये बिस्तर न देने का फैसला लिया गया है.
केवल आॅनलाइन होंगे टिकट बुक
इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू किया जाएगा. ट्रेन टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर यानि आॅनलाइन उपलब्ध होंगे. टिकट रेलवे की मोबाइल ऐप से भी बुक किए जा सकते हैं. रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रखे जाएंगे. कन्फर्म टिकट होने पर ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. विशेष सुविधा के तहत 30 राजधानी एसी ट्रेन चलेंगी. हालांकि राजस्थान के किसी शहर के लिए ट्रेन नहीं चलेगी. ये ट्रेन हर स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी, कुछ चिन्हित स्टॉपेज पर ही रुकेगी जिसकी जानकारी टिकट बुकिंग के वक्त मिलेगी.