लोगों की जीवन रक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दीपावली पर पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर लगाई रोक

आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं के कारण कोविड मरीजों के साथ ही हृदय एवं श्वास रोगियों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ता है, वाहन चालकों से अपील वे लालबत्ती होने पर वाहनों के इंजन को बंद कर दें, प्रदेश में 2000 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए

Ccl0n3h8 Ashok Gehlot 625x300 10 June 20
Ccl0n3h8 Ashok Gehlot 625x300 10 June 20

Politalks.News/Rajasthan/Corona. प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और कोविड-19 की परेशानी के मद्देनजर दीपावली पर पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को बिना फिटनेस के धुआं उगलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रदेशवासियों की जीवन की रक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं के कारण कोविड मरीजों के साथ ही हृदय एवं श्वास रोगियों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. ऐसे में दिवाली पर लोग आतिशबाजी से बचें.

मुख्यमंत्री गहलोत ने पटाखों की विक्रय के अस्थायी लाईसेंस पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि शादी एवं अन्य समारोह में भी आतिशबाजी को रोका जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्मनी, यूके, फ्रांस इटली, स्पेन जैसे विकसित देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. कई देशों को तो पुनः लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होना पड़ा है. हमारे यहां भी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो जाए, इसे देखते हुए हमें भी सावधानी बरतनी होग.

यह भी पढ़ें: अनलॉक 6.0 के लिए गहलोत सरकार ने जारी की गाइडलाइन, कन्टेन्मेंट जोन में 30 नवंबर तक लॉकडाउन

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे लालबत्ती होने पर वाहनों के इंजन को बंद कर दें. साथ ही, मौहल्लों में कचरे को न जलाएं, ऎसे छोटे, किन्तु महत्वपूर्ण उपाय अपनाकर हम सभी पर्यावरण प्रदूषण रोकने और प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग कर सकते हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. फिटनेस होने के बावजूद यदि वाहन निर्धारित मात्रा से अधिक धुआं छोड़ते पाया जाता है तो सम्बन्धित फिटनेस सेन्टर पर भी कार्रवाई हो.

2000 चिकित्सकों की भर्ती जल्द पूरी करें

इन सबके बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में 2000 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए. परीक्षा परिणाम में चयनित चिकित्सकों को समस्त प्रक्रिया 10 दिन के भीतर पूरी कर जल्द नियुक्ति दी जाए. इससे कोरोना सहित अन्य रोगों के उपचार में मदद मिलेगी. ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलावटखोरी को संज्ञेय अपराध बनाने के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा.

Google search engine