मास्क नहीं पहनने एवं दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर चालान के प्रावधान को किया जाए सख्ती से लागू- गहलोत

होम तथा संस्थागत क्वारेंटाइन में संख्या घटने के बावजूद प्रशासन रहे सजग, हैल्थ प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जुर्माने का उद्देश्य लोगों को इसकी पालना के लिए जागरूक करना है- गहलोत

0521 Ashok Gehlot 1 0
0521 Ashok Gehlot 1 0

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुरूआती दौर से ही बेहद सजग है और प्रदेश के पल पल के हालातों पर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने बीते दिन सीएम आवास पर कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेशभर में संस्थागत तथा घरों में क्वारेंटाइन किए गए लोगों की संख्या घटने के बावजूद स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार सजग रहकर कोरोना के संक्रमण की स्थिति पर नजर रखें. जिन लोगों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर भी घरों में क्वारेंटाइन किया गया है, उनके स्वास्थ्य की भी समुचित मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश में संस्थागत क्वारेंटाइन की क्षमता 2.5 लाख बेड है, लेकिन वर्तमान में केवल 10 हजार लोग ही संस्थागत क्वारेंटाइन में हैंं. प्रदेश में लगभग 1.9 लाख लोग होम क्वारेंटाइन में हैं. इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन स्तर पर तैयार की गई संस्थागत क्वारेंटाइन सुविधाओं को आवश्यकता नहीं होने पर कम किया जा सकता है, ताकि स्कूल-कॉलेजों के भवनों को आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए सेनेटाइज कराया जा सके. सीएम गहलोत ने आगे जिला स्तर पर संस्थागत क्वारेंटाइन की व्यवस्था आवश्यक रूप से उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए.

रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से अधिक, डबलिंग रेट 20 दिन

मुख्यमंत्री गहलोत ने बैठक के दौरान प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों के बाहर से आने-जाने के बावजूद कोविड-19 महामारी की स्थिति नियंत्रण में होने पर संतोष जाहिए किया. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है. बैठक में बताया गया कि राजस्थान में कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या बीते 6 दिन से लगातार 3 हजार से कम है. संक्रमितों के ठीक होने की दर 70 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने के दर अब 18 से बढ़कर 20 दिन हो गई है. प्रदेश में अभी तक 4.5 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 219 नए कोरोना संक्रमित आए सामने तो 282 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, 4 मरीजों की हुई मौत

चालान का उद्देश्य हैल्थ प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक करना

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों, दुकानों आदि पर मास्क नहीं पहनने और दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर चालान के प्रावधान को सख्ती से लागू किया जाए. अब तक पुलिस द्वारा 40 हजार से अधिक उल्लंघन के मामलों में जुर्माना लगाया गया है. हैल्थ प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जुर्माने का उद्देश्य लोगों को इसकी पालना के लिए जागरूक करना है.

Google search engine