Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरसावरकर पर मचा बवाल, राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज...

सावरकर पर मचा बवाल, राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे रंजित सावरकर

राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी लगातार उन पर हमलावर है और इसे सावरकर का अपमान बता रही है

Google search engineGoogle search engine

वीर सावरकर को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्‍ट्र की सियासत गरमा गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम नेहरू और गांधी का सम्मान करते हैं, उन्हें सावरकर का अपमान नहीं करना चाहिए. नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अहम योगदान दिया है. वहीं वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने रविवार को कहा कि इस मुद्दे पर मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा. रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस करने की बात कही है.

बता दें, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली में कहा था कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लेकर दिए गए अपने बयान पर वो माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने अपने बयान में विनायक दामोदर सावरकर का जिक्र किया था और कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है और वे मर जाएंगे फिर भी माफी नहीं मांगेंगे.

राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी लगातार उन पर हमलावर है और इसे सावरकर का अपमान बता रही है. इसी मुद्दे पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर हमला किया है. फडणवीस ने कहा है कि पहले शिवसेना सावरकर से जुड़े मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देती थी और उनका बचाव करती थी, लेकिन हम शिवसेना नरम क्यों हो गई है. फडणवीस ने कहा कि ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब वो शिवसेना से जानना चाहेंगे.

दिल्ली में गूंजी राजस्थान की आवाज, गहलोत ने RSS को दी चुनौती तो पायलट ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

After the statement of Congress leader Rahul Gandhi about Veer Savarkar, the politics of Maharashtra has warmed up. Shiv Sena leader Sanjay Raut said that we respect Nehru and Gandhi, they should not insult Savarkar. Like Nehru-Gandhi, Savarkar has also contributed significantly to the country. On the other hand, Veer Savarkar’s grandson Ranjit Savarkar said on Sunday that I will meet Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on this issue. Ranjit Savarkar has spoken about a defamation case against Rahul Gandhi.

Let me tell you, Congress MP Rahul Gandhi said at a rally in Delhi’s Ramlila Maidan on Saturday that he will not apologize for his statement on the issue of women safety. Rahul had mentioned Vinayak Damodar Savarkar in his statement and said that his name is not Rahul Savarkar and he will die yet he will not apologize.

After this statement of Rahul, BJP is constantly attacking him and calling it an insult to Savarkar. On this issue, former CM Devendra Fadnavis has attacked Shiv Sena. Fadnavis has said that earlier Shiv Sena used to react sharply to the issue related to Savarkar and defended him, but why we Shiv Sena has become soft. Fadnavis said that this is a question that he would like to know from the Shiv Sena.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img