इशारों इशारों में फडणवीस पर निशाना साध दिया पंकजा मुंडे ने

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रही पंकजा मुंडे (Pankja Munde) ने बीड जिले के परली में एक रैली में कहा कि हालांकि विधानसभा चुनावों में मेरी चुनाव में हार हुई लेकिन ये छोटी-मोटी चिल्लर हार मुझे झुका नहीं सकती. उन्होंने ये भी कहा कि लोग मेरे बारे में सूत्रों के हवाले से खबरें चला रहे थे, इतने ही अच्छे लोगों के सूत्र थे तो किसी को यह पता क्यों नहीं लगा कि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शपथ लेने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: इशारों-इशारों में बहुत कुछ बोल गईं पंकजा मुंडे

Google search engine