पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है तो कोरोना से ठीक हो रहे लोगों की संख्या में भी बढोतरी बदस्तूर बनी हुई है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे लोगों की रिकवरी रेट 73.24 हो गई है. रविवार को प्रदेश के 26 जिलों से 262 नए केस सामने आए वहीं 13 मरीजों की मौत हो गई. बीते दिन जोधपुर में एक बार फिर से सर्वाधिक 81 नए केस सामने आए. प्रदेश में बीते दिन जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 448 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 253 लोग कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2605 हो गई है जबकि प्रदेश में अब तक कुल 10599 केस सामने आ चुके है. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 240 हो गई है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से तेजी से मुक्त हो रहे लोगों को लेकर चिकित्सा रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पाॅजिटिव से नेगेटिव आने वाले मरीजों की रिकवरी रेट 73.24 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इसके साथ ही राजस्थान टेस्टिंग में देश में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. देश में केवल तमिलनाडू और दिल्ली ही टेस्टिंग में राजस्थान से आगे हैं. प्रदेश में अब तक करीब 5 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. राज्य के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में अब तक 1.25 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. प्रदेश में पाॅजिटिव केसेज बढ़ रहे हैं तो रिकवरी केसेज भी उसी अनुपात में बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना की मृत्युदर भी 2.25 प्रतिशत ही है. प्रदेश में प्रति 10 लाख लोगों की टेस्टिंग में 6612 टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं.
सतर्कता और सजगता से राज्य बना नंबर-1
मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने 6 जून को 10 राज्यों का फीगर जारी किया है, इसके अनुसार प्रदेश में महज 24.86 प्रतिशत केसेज एक्टिव हैं. प्रदेश में जितनी सर्तकता और सजगता के साथ कोरोना की रोकथाम के लिए काम हुआ है वह अन्य राज्यों के लिए नजीर बना हुआ है. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन मुख्यंमत्री के स्तर पर एक-एक पहलू पर माॅनिटरिंग की जा रही है. चिकित्सा विभाग पूरे अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान मरीजों की डबलिंग, मृत्युदर में कमी सहित सभी पैमाने पर सफल और पहले पायदान पर जगह बनाए हुए है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा.
प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा टेस्ट हो सकेंगे
मंत्री शर्मा ने बताया कि जिस राज्य में पहला केस आने तक टेस्टिंग की सुविधा तक नहीं थी उसी राज्य ने अब 20 हजार 350 टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता राज्य ने विकसित कर ली है. आने वाले कुछ दिनों में 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता भी हासिल हो जाएगी. यही नहीं प्रत्येक जिले में टेस्टिंग सुविधा विकसित करने के लिए भी विभाग काम कर रहा है. मौजूदा समय में 15 जिलों के 21 केंद्रों पर जांच का काम किया जा रहा है.
बता दें, प्रदेश में बीते दिन 262 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें में 81, भरतपुर में 63, जयपुर में 38, सीकर में 11, नागौर में 9, टोंक और कोटा में 6-6, सिरोही और दौसा में 5-5, भीलवाड़ा, पाली और चित्तौड़गढ़ में 4-4, धौलपुर और झुंझुनू में 3-3, चूरू और अजमेर में 2-2, उदयपुर, राजसमंद, गंगानगर, बूंदी, बारां अलवर, बांसवाड़ा, जालौर, सवाई माधोपुर और झालावाड़ में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्य से 6 लोग भी संक्रमित सामने आए.
प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में रविवार देर रात तक जयपुर में 2226, जोधपुर में 1843, भरतपुर में 672, पाली में 591, उदयपुर में 587, कोटा में 512, नागौर में 503, डूंगरपुर में 374, अजमेर में 365, झालावाड़ में 327, सीकर में 284, सिरोही में 200, चित्तौड़गढ़ में 195, टोंक में 175, भीलवाड़ा में 170, जालौर में 169, राजसमंद में 162, झुंझुनूं में 161, चूरू में 154, बीकानेर में 110, बाड़मेर में 106, बांसवाड़ा में 86, अलवर में 83, जैसलमेर में 74, धौलपुर और दौसा में 69-69, बारां में 59, सवाई माधोपुर में 40, हनुमानगढ़ में 30, करौली में 29, प्रतापगढ़ में 14, गंगानगर में 8, बूंदी में 5 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है.
प्रदेश में कोरोना से अब तक 240 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सबसे ज्यादा 112, जोधपुर में 21, कोटा में 18, अजमेर और नागौर में 9-9, पाली और भरतपुर में 7-7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 13 व्यक्ति की भी मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: गुजरात कांग्रेस ने फिर ली रिसोर्ट की शरण, शक्ति सिंह या भरत सिंह में से कोई एक ही जा पाएगा राज्यसभा
इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक 10599 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 10599 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से ठीक हुए 7754 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 7390 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या महज 2605 है.