PoliTalks news

राजस्थान में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के मतदान पर तीन दिन का लंबा अवकाश और भीषण गर्मी भारी पड़ गई. शाम 6 बजे तक ओवरआॅल मतदान 63.77 फीसदी दर्ज किया हुआ है. हालांकि पोलिंग बूथ पर प्रवेश कर चुके मतदाताओं की वोटिंग जारी है लेकिन इससे वोटिंग प्रतिशत में एक या दो फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद ही की जा सकती है. हालांकि वोटिंग की शुरूआत को देखते हुए यही कयास लगाए जा रहे थे कि अगर इसी स्पीड से वोटिंग हुई तो पहले चरण की 68 फीसदी मतदान के रिकॉर्ड को पार कर जाएगी लेकिन तेज गर्मी के चलते यह न हो सका.

12 सीटों पर हुए मतदान में प्रदेश की श्रीगंगानगर संसदीय सीट पर सबसे अधिक वोटिंग हुई है. यहां 73.51 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ है. दूसरे नंबर पर जयपुर शहर रहा है जहां 68 फीसदी मतदान हुआ है. यहां बीजेपी के रामचरण बोहरा और कांग्रेस की ज्योति खंडेलवाल के बीच मुकाबला है. चूरू, अलवर व सीकर क्रमश: तीसरे, चौथे व पांचवें नंबर पर रहे हैं. यहां क्रमश: 65.99 फीसदी, 65.93 फीसदी और 65.27 फीसदी वोटिंग हुई है.

राजस्थान में हुए इस चुनावी दंगल में सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर में दर्ज हुआ है. यहां 53.73 फीसदी वोटिंग हुई है. लिस्ट में जयपुर ग्रामीण छठे नंबर पर है. यहां 63.04 फीसदी मतदान हुआ है. यहां मुकाबला दो ओ​लंपियन्स में है. बीजेपी की ओर से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस की तरफ से कृष्णा पूनिया मैदान में हैं. दौसा सातवें नंबर पर है और नागौर आठवें नंबर पर है. यहां क्रमश: 60.97 फीसदी और 60.83 फीसदी मतदान हुआ है. झुंझुनूं नवें नंबर पर, बीकानेर 10वें और भरतपुर 11वें नंबर पर है. यहां क्रमश: 60.75 फीसदी, 59.85 फीसदी और 58.01 फीसदी वोटिंग हुई है.

प्रदेश की 12 सीटों पर इस तरह रहा मतदान का प्रतिशत

  • श्रीगंगानगर – 73.51 फीसदी
  • जयपुर शहर – 68.00 फीसदी
  • चूरू – 65.99 फीसदी
  • अलवर – 65.93 फीसदी
  • सीकर – 65.27 फीसदी
  • जयपुर ग्रामीण – 63.04 फीसदी
  • दौसा – 60.97 फीसदी
  • नागौर – 60.83 फीसदी
  • झुन्झूनूं – 60.75 फीसदी
  • बीकानेर – 59.85 फीसदी
  • भरतपुर – 58.01 फीसदी
  • करौली-धौलपुर – 53.73 फीसदी

Leave a Reply