देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर हुए मतदान में 62.46 फीसदी वोटिंग हुई. छुटपुट हिंसा को छोड़कर अधिकतर राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सबसे अधिक मतदान पश्चिमी बंगाल में हुआ है. यहां 74.42 फीसदी वोटिंग हुई है. जम्मू-कश्मीर में सबसे कम मतदान हुआ है. यहां केवल 17.07 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके बावजूद पांचों चरणों में से इस बार सबसे अधिक मतदान हुआ है.
सात में से 4 राज्यों में 60 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज हुई है. मध्य प्रदेश मतदान के मामले में दूसरे नंबर पर रहा है. यहां 64.61 फीसदी और झारखंड में 64.60 फीसदी मतदान हुआ है. चौथे नंबर पर राजस्थान है जहां 63.69 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में 57.76 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 57.06 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.