पंजाब कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र- 1 लाख सरकारी नौकरी, 8 फ्री सिलेंडर सहित किए कई बड़े वादे

पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणापत्र, चरणजीत सिंह चन्‍नी और नवजोत सिंह सिद्धू रहे मौजूद, महिलाओं के लिए 1100/- रुपए प्रति माह, शराब और बालू खनन की बिक्री के लिए निगम बनाकर माफिया राज को खत्म करने का वादा

पंजाब कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
पंजाब कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

Politalks.News/PunjabCongress. पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शोर थम गया है. इस बीच मतदान से ठीक दो दिन पहले पंजाब में कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र (Election Manifesto) जारी कर दिया है. कांग्रेस के इस मेनिफेस्टो में कई बड़े वादे किए गए हैं जिनमें महिलाओं के लिए 1100/- रुपए प्रति माह देने, आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर प्रति वर्ष और एक लाख सरकारी नौकरियों का बड़ा सियासी वादा किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शराब और बालू खनन की बिक्री के लिए निगम बनाकर माफिया राज को खत्म करने का वादा भी किया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने में मौके पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद रहे.

आपको बता दें, पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. इस मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टी की सरकार किसानों से तिलहन, दलहन और मक्का खरीदेगी. सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टी का 13 सूत्री एजेंडा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दृष्टिकोण को दर्शाता है. सिद्धू ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है तो मुख्यमंत्री के पहले दस्तखत एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए ही होंगे. इसके अलावा वादा किया गया कि कांग्रेस की सरकार शराब बिक्री, बालू खनन के लिए निगम बनाकर माफिया राज को खत्म करेगी. इसके अलावा सिद्धू ने बताया कि सरकार बनने पर पंजाब की महिलाओं को प्रति माह 1,100 रुपये, प्रति वर्ष 8 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर फ्री दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े: गरीबों को मुफ्त बिजली देने को राजी नहीं थे कैप्टन, इसलिए हटाए गए पद से- चुनाव से पहले राहुल का खुलासा

कांग्रेस के घोषणापत्र 2022 में किए गए वादे इस प्रकार हैं-

  • शराब और रेत खनन के सरकारी निगम बनाकर तथा परिवहन और केबल के बेहतर विनियमन द्वारा माफिया राज को समाप्त करेंगे.
  • ज़रूरतमंद महिलाओं के लिए हर महीने 1100 रुपए और हर साल 8 सिलेंडर फ्री
  • सीएम के पहले दस्तखत के साथ हर साल एक लाख नौकरियां
  • 6 महीने में हर कच्चा मकान होगा पक्का
  • वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 3100 रुपए किया जाएगा
  • दाल, तेल के बीज और मक्के की एमएसपी मिलेगी और खरीदी होगी
  • ज़रूरतमंद छात्रों के लिए सरकारी स्कूल, कॉलेड और युनिवर्सिटी में मुफ्त शिक्षा, एससी स्कॉलरशिप जारी रहेगी, बीसी और सामान्य वर्ग के लिए विस्तृत होगी
  • सरकारी अस्पतालों में निशुल्क स्वास्थ सेवाएं
  • ज़रूरतमंद लड़कियों के लिए शिक्षा सहायता- 5वीं के लिए 5000 रुपए, 10वीं के लिए 10,000 रुपए, 12वीं के लिए 12,000 रुपए और कंप्यूटर
  • मनरेगा- मज़दूरी बढ़ाकर 350 रुपए की जाएगी, कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 150 दिन किए जाएंगे
  • सटार्टअप्स के लिए 1000 करोड़ का निवेश फंड
  • सटार्टअप्स के लिए 2 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण
  • इंस्पेक्टर राज का अंत, 170 सेवाएं ऑनलाइन होंगी (जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र आदि)

यह भी पढ़े: …तो रहूंगा जीवनभर नंगे पांव- कांग्रेस विधायक प्रजापत की प्रतिज्ञा पर धर्मसंकट में गहलोत सरकार!

आपको बता दें, पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में सभी 117 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली और बीजेपी भी मैदान में हैं लेकिन मुख्‍य मुकाबला कांग्रेस और ‘आप’ के बीच ही माना जा रहा है. कई सालों के बाद पंजाब में बीजेपी और अकाली दल अलग-अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. कृषि कानूनों के मसले पर शिरोमणि अकाली दल ने न केवल एनडीए से हटने का ऐलान किया था बल्कि इसे बीजेपी के साथ अपना गठबंधन का तोड़ लिया था.

Leave a Reply