केजरीवाल पर लगे आरोपों की जांच करवाएगी मोदी सरकार, शाह ने चन्नी को पत्र लिखकर दिया आश्वासन

मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता एवं अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी, भारत सरकार ने इसे अत्यनंत गंभीरता से लिया है और स्वयं इस मामले को गहराई से दिखवाऊंगा- अमित शाह ने सीएम चन्नी को पत्र लिखकर दिया जवाब

केजरीवाल पर लगे आरोपों की जांच करवाएगी मोदी सरकार
केजरीवाल पर लगे आरोपों की जांच करवाएगी मोदी सरकार

Politalks.News/PunjabElection. दो दिन बाद 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर सियासी खतरा मंडरा गया है. हाल ही में राष्ट्रीय कवि और कभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खास सहयोगी रहे पूर्व आप नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) द्वारा केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों को केंद्र की मोदी सरकार ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के जवाब में इस मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन देते हुए मामले को गहराई से दिखवाने की बात कही है. आपको बता दें कि बीते बुधवार को कुमार विश्वास ने दावा किया था दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम या खालिस्तान के पीएम बनने का ख्वाब देखते हैं.

कुमार विश्वास के आरोपों के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ आम आदमी पार्टी के संपर्क में है. इसके अलावा कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि वे पंजाब के सीएम या खालिस्तान के पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं. चन्नी ने पत्र में लिखा था कि, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं माननीय प्रधान मंत्री से अनुरोध करता हूं कि कुमार विश्वास जी के वीडियो के आधार पर मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए जाएं. राजनीति एक तरफ है पर पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.’

यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र- 1 लाख सरकारी नौकरी, 8 फ्री सिलेंडर सहित किए कई बड़े वादे

इस पर शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लिखे पत्र में उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि मामले को विस्तार से देखा जाए. गृह मंत्री अमित शाह ने चन्नी को लिखा कि, ‘एक राजनैतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी एवं प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की एकता एवं अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है. इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं हैं. यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोडने की सीमा तक जा सकते हैं.’

अपने पत्र के अंत में अमित शाह ने लिखा कि, ‘इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता एवं अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. भारत सरकार ने इसे अत्यनंत गंभीरता से लिया है और स्वयं इस मामले को गहराई से दिखवाऊंगा.

यह भी पढ़े: गरीबों को मुफ्त बिजली देने को राजी नहीं थे कैप्टन, इसलिए हटाए गए पद से- चुनाव से पहले राहुल का खुलासा

वहीं दूसरी तरफ आप सुप्रिमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कुमार विश्वास द्वारा लगाए गए इन आरोपों को हास्यास्पद करार दिया. केजरीवाल ने कहा कि, ‘ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं. मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूँ जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, बिजली ठीक करता है. दुनिया का मैं पहला ‘स्वीट आतंकवादी‘ हूं. अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे, इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे और मैं भगत सिंह का चेला हूं.’

Leave a Reply