मेरी पत्नी है सुंदर और मैं करता हूं कांड, इसलिए मैंने करवाया घर में सुंदरकांड- सपा प्रत्याशी के विवादित बोल: यूपी में तीसरे चरण के पहले चुनावी मैदान में कई प्रत्याशी भूल रहे हैं अपनी मान और मर्यादा, कानपुर के आर्य नगर से सपा के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई का वीडियो आया सामने, वीडियो में वो कहते दिख रहे- ‘आज है मेरी वर्षगांठ, इस मौके पर सुंदर कांड करवाया तो मेरे मित्र पूछने लगे कि क्यों करवाया सुंदर कांड, कहीं घूमने-फिरने जाते’, सपा विधायक ने कहा- ‘मैंने मित्रों से बोला कि मेरी पत्नी है सुंदर और मैं करता हूं कांड, इसलिए मैंने करवाया सुंदर कांड’, सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का किया एक रोड शो, पहले भी सपा विधायक का विवादों से रहा है पुराना नाता, CAA और NRC के दौरान हुए शहर में दंगों में विधायक पर लोगों को भड़काने का लगा था आरोप, इसके अलावा अभी हाल ही में अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज की गई थी FIR, बाजपेई पर NHAI के अफसर को थप्पड़ मारने वाले को इनाम देने का ऐलान करने का भी लगा था आरोप
RELATED ARTICLES