प्रियंका चतुर्वेदी की जीवनी | Priyanka Chaturvedi Biography in Hindi

priyanka chaturvedi biography in hindi
priyanka chaturvedi biography in hindi

Priyanka Chaturvedi Latest News – प्रियंका चतुर्वेदी महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद है. वह शिव सेना से है. 2022 में जब शिव सेना में फूट पड़ी तब वह (बालासाहेब ठाकरे गुट) उद्धव ठाकरे वाले गुट में रहना मजूर किया था और इस कारण वह इस समय महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी गुट (MVA) की नेत्री है. इस समय वह गठबंधन के कोटा से राज्य सभा में है पर आने वाले टर्म में उन्हें यह सीट गवानी पड़ सकती है क्योकि इस बार महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है. महाविकास अघाड़ी गुट (MVA) इस बार 50 सीट भी नहीं ला पाया है और इस कारण उन्हें अगले टर्म में यह सीट फिर से जीतना संभव नहीं लगता है. इस लेख में हम आपको प्रियंका चतुर्वेदी की जीवनी (Priyanka Chaturvedi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

प्रियंका चतुर्वेदी की जीवनी (Priyanka Chaturvedi Biography in Hindi)

पूरा नाम प्रियंका चतुर्वेदी
उम्र 45 साल
जन्म तारीख 19 नवंबर,1978
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा बी.कॉम
कॉलेज नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, विले पार्ले, मुंबई,
वर्तमान पद महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता
राजनीतिक दल शिव सेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम पुरूषोत्तम चतुवेर्दी
माता का नाम चंद्रकांता चतुवेर्दी
पति का नाम विक्रम नरेंद्रनाथ चतुवेर्दी
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम अर्णव चतुर्वेदी
बेटी का नाम अनित्रा चतुर्वेदी
स्थाई पता 101, अनमोल एन्क्लेव, एस.वी. रोड, गोरेगांव (पश्चिम), मुंबई
वर्तमान पता सी-1/12, लोधी गार्डन, नई दिल्ली। 110003
फोन नंबर 9818246947
ईमेल priyanka[dot]c19[at]sansad[dot]nic[dot]in

प्रियंका चतुर्वेदी का जन्म और परिवार (Priyanka Chaturvedi Birth & Family)

प्रियंका चतुर्वेदी का जन्म 19 नवंबर,1978 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. प्रियंका चतुर्वेदी का परिवार उत्तर प्रदेश से है. प्रियंका चतुर्वेदी का परिवार इनके जन्म से पहले मथुरा से मुंबई में जाकर बस गए थे.

प्रियंका चतुर्वेदी का 1999 में विक्रम चतुर्वेदी से विवाह हुआ था. प्रियंका चतुर्वेदी के दो बच्चे है. एक बेटा और एक बेटी. बेटे का नाम अर्णव चतुर्वेदी और बेटी का नाम अनित्रा चतुर्वेदी है. प्रियंका चतुर्वेदी जाति से ब्राह्मण है और धर्म से हिन्दू है.

प्रियंका चतुर्वेदी की शिक्षा (Priyanka Chaturvedi Education)

प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के जुहू से प्राप्त की और फिर 1999 में नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इकोनॉमिक्स, विले पार्ले से ग्रेजुएशन किया.

प्रियंका चतुर्वेदी का शुरूआती जीवन (Priyanka Chaturvedi Early Life)

शुरूआती दिनों में प्रियंका अपने करियर की शुरुआत एक इवेंट और मीडिया कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर की थी. प्रियंका चतुर्वेदी प्रयास चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं जो सैकड़ो निर्धन बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के लिए दो स्कूल चलाती है. 2010 में प्रियंका चतुर्वेदी को आईएसबी के दस हजार महिला उद्यमी सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में एक प्रतिभागी के तौर पर चुना गया था. आईएसबी दुनियां भर में महिला उद्यमियों के लिए गोल्डमैन सैक्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित एक वैश्विक पहल है. इसके अलावे वह राज्यसभा टीवी पर मेरी कहानी नामक कार्यक्रम का नेतृत्व भी करती है.

प्रियंका चतुर्वेदी का राजनीतिक करियर (Priyanka Chaturvedi Political Career)

प्रियंका चतुर्वेदी की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2010 से शुरू हुई थी. उन्होंने कांग्रेस से अपनी राजनीति शुरू की. पार्टी में शामिल होते ही उन्हें दो वर्ष बाद 2012 में मुंबई नार्थ वेस्ट की यूथ कांग्रेस का महासचिव बना दिया गया था. वह सोशल मीडिया में बहुत अधिक सक्रिय रहने वाली नेत्री है और वह अपनी पार्टी के बचाव में बोलती हुई दिखती है.

कांग्रेस में उन्होंने राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाई. वह टीवी डिबेट्स में अक्सर कांग्रेस की नीतियों का बचाव करते हुए दिखती थी. उनका असल बहस बीजेपी के प्रवक्ता से ही हुआ करता था क्योकि कांग्रेस मुख्य रूप से बीजेपी को ही टारगेट करती आई है, जबकि अधिकांश के साथ तो कांग्रेस सहयोगी पार्टी के रूप में ही रही है. वर्तमान में भी इंडी गठबंधन में कई राज्यों के क्षेत्रीय दल सहित कुछ राष्ट्रीय पार्टियां भी शामिल है. इसलिए प्रियंका चतुर्वेदी को प्रायः बीजेपी से ही भिड़ना पड़ता था. फिर भी एक पार्टी प्रवक्ता के तौर पर वह प्रखर वक्ता की भूमिका निभा चुकी है.

पर 2019 की महाराष्ट्र की राजनीतिक समीकरण कुछ ऐसे बने कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें कांग्रेस छोड़ना पड़ा. प्रियंका चतुर्वेदी ने 17 अप्रैल 2019 को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था और उसके दो दिन बाद 19 अप्रैल 2019 को शिव सेना (बालासाहेब ठाकरे गुट) में शामिल हो गई. उन्होंने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में शिव सेना ज्यॉइन कर ली. शिव सेना में शामिल होने पर उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी थी बल्कि एक आम शिव सैनिक की भांति पार्टी के लिए कार्य करने की बात कही थी.

कांग्रेस पार्टी छोड़ने के पीछे उन्होंने कांग्रेस में ‘महिला का अपमान’ का मुद्दा बताया था. दरअसल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने प्रियंका के विरुद्ध कुछ अपमान भरे शब्दों का प्रयोग किया था, जिससे उन्हें ठेस लगी थी, जिसके बाद उनके द्वारा पार्टी के बड़े अधिकारी के पास शिकायत करने पर पार्टी ने उस नेता को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया जबकि जल्द ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उस कार्यकर्त्ता को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया जिसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी को पार्टी का यह रवैया पसंद नहीं आया और वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया.

शिव सेना (बालठाकरे गुट) में आने के बाद पार्टी ने प्रियंका चतुर्वेदी को महाराष्ट्र से राज्यसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. 3 अप्रैल 2020 को वह राज्य सभा के लिए चुन ली गई और वर्तमान में भी वह इसी पद पर बनी हुई है. हालांकि आगे आने वाले कार्यकाल में उन्हें दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है क्योकि इस बार महाराष्ट्र विधान सभा में महाविकास अघाड़ी केवल 49 सीट ही जीत पायी है. जबकि वहाँ से इस गठबंधन से तीन राज्य सभा सांसद है, जिनके नाम है, शरद पवार, संजय रावत और प्रियंका चतुर्वेदी. पर अगले टर्म में इनमे से कोई एक ही जीत कर राज्य सभा जा सकते है क्योकि महाराष्ट्र की गणित के अनुसार 43 विधायक पर एक राज्य सभा सीट होती है जबकि तीनो को मिलाकर 49 ही होता है इसलिए आगे इनमे से कोई एक ही राज्य सभा जा सकते है. देखना यह है कि प्रियंका आगे क्या करती है.

प्रियंका चतुर्वेदी की संपत्ति (Priyanka Chaturvedi Net Worth)

राज्य सभा चुनाव के समय उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 9 करोड़ संपत्ति है. जबकि उनपर 60 लाख का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की जीवनी (Priyanka Chaturvedi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

Leave a Reply