पॉलिटॉक्स ब्यूरो. पुलवामा आतंकी हमले का आज पहली वर्षगांठ है. आज ही के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में घात लगाकर किए एक आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. पूरा देश आज उन शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दे रहा है. दूसरी ओर इस शहादत पर सियासी जंग चल पड़ी है. पहले ये जंग जुबानी चल रही थी, अब ये सोशल मीडिया पर ट्वीटर वॉर बन गई है. इस जंग में राहुल गांधी, बीजेपी के संबित पात्रा, लेफ्ट के मोहम्मद सलीम और बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा राव सहित कई नेता मौजूद हैं.
शुरुआत करते हैं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी से. उन्होंने पुलवामा अटैक पर एक ट्वीट करते हुए तीन सवाल पूछे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज जब हम पुलवामा आतंकी हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ शहीदों को याद करते हैं, तो हमें पूछना चाहिए…
1. हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?
2. हमले में जांच का परिणाम क्या है?
3. बीजेपी सरकार में से किसने अभी तक हमले की अनुमति देने वाली सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया है?’
Today as we remember our 40 CRPF martyrs in the #PulwamaAttack , let us ask:
1. Who benefitted the most from the attack?
2. What is the outcome of the inquiry into the attack?
3. Who in the BJP Govt has yet been held accountable for the security lapses that allowed the attack? pic.twitter.com/KZLbdOkLK5
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2020
यह भी पढ़ें: ‘मेरा नाम राहुल गांधी है और मैं ट्यूबलाइट नहीं हूं’
इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जब देश नृशंस पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है, राहुल गांधी लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद का हमदर्द बनकर न केवल सरकार बल्कि सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाना चाहते हैं. असली अपराधी पाकिस्तान पर राहुल गांधी कभी सवाल नहीं उठाएंगे. ”शर्म करो तुम राहुल”.
When nation is paying homage to martyrs of dastardly Pulwama attack, @RahulGandhi, a known sympathizer of LeT & Jaish-e-Mohammad, chooses to target not just the government but security forces as well. Rahul will never question real culprit Pakistan.
Shame on you Rahul! @INCIndia https://t.co/5M7dcWcxXU— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) February 14, 2020
वहीं संबित पात्रा ने ट्वीटर पर लिखा, ‘पुलवामा हमला एक नृशंस हमला था और यह एक नृशंस टिप्पणी है. गांधी परिवार कभी भी लाभ से परे नहीं सोच सकता. वे केवल भौतिक रूप से ही नहीं बल्कि उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट है’.
That was a Dastardly attack..
And this is a dastardly comment..
Who Benefitted the most? ..Mr Gandhi can you think beyond Benefits?
..off course not..this so called “Gandhi” family can never think beyond Benefits ..not just materialistically corrupt..their Souls are also Corrupt https://t.co/7eSP0c89xG— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 14, 2020
सीपीआईएम नेता मोहम्मद सलीम ने इस बारे में कहा, ‘हमें अपनी क्षमता की याद दिलाने के लिए स्मारक की आवश्यकता नहीं है. केवल एक चीज हमें जानने की जरूरत है कि 80 किलोग्राम आरडीएक्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को ‘पृथ्वी पर सबसे अधिक सैन्यीकृत क्षेत्र’ के रूप में कैसे पा लिया है और पुलवामा में विस्फोट हो गया. न्याय करने की जरूरत है’.
We dont need a memorial to remind us of our incompetence. The only thing we need to know is how 80kg of RDX got past the international borders to the 'most militarised zone on earth' & exploded in #Pulwama.
Justice for #PulwamaAttack needs to be done. https://t.co/s2lcDNEkBU
— Md Salim (@salimdotcomrade) February 14, 2020
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
Tributes to the brave martyrs who lost their lives in the gruesome Pulwama attack last year. They were exceptional individuals who devoted their lives to serving and protecting our nation. India will never forget their martyrdom.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2020
Remembering the fallen @crpfindia personnel who were martyred during the dastardly attack in Pulwama(J&K) on this day in 2019.
India will never forget their sacrifice. Entire nation stands united against terrorism and we are committed to continue our fight against this menace.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 14, 2020
पुलवामा हमले के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि व नमन।
शहीदों के परिवारों का ख्याल रखना और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना देश का कर्तव्य है। हम न शहादत भूलेंगे न ही शहीदों के परिवारों को अकेला महसूस होने देंगे। pic.twitter.com/beLwKsAVLz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 14, 2020
I pay homage to the martyrs of Pulwama attack.
India will forever be grateful of our bravehearts and their families who made supreme sacrifice for the sovereignty and integrity of our motherland.
— Amit Shah (@AmitShah) February 14, 2020