Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरटीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू सहित...

टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू सहित अन्य ने दी बधाईयां

भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप ट्रॉफी का 13 साल का सूखा खत्म किया, 17 साल बाद T20 विश्वकप जीता, राजनेताओं की ओर से आ रहे बधाई संदेश..

Google search engineGoogle search engine

शाबाश, टीम इंडिया! तुम पर हमें नाज है..‘ यही एक लाइन है जो तमाम भारतीयों के दिलों से निकल रही है. भारतीय क्रिकेट टीम ने केनसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया है. क्रिकेट विश्वकप का 13 साल का सूखा खत्म करने पर देशभर के राजनेताओं की ओर से भी बधाईयों का तांता लगा हुआ है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भारत की शानदार जीत पर बधाई संदेश जारी किया है. पीएम मोदी ने फोन कर भी टीम इंडिया को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: बिहार में लालू के लाल के बाद ‘नीतीश के नंदलाल’ मारेंगे राजनीति में एंट्री!

पीएम मोदी ने इन 6 लोगों को किया फोन

पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कोच राहुल द्रविड़ को फोन लगाया और उन्हें जीत की खास बधाई दी. पीएम मोदी ने विराट कोहली को मैच में शानदार पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा. पीएम ने सूर्यकुमार को बेहतरीन कैच और हार्दिक को लास्ट ओवर में गेंदबाजी के लिए बधाई दी. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया. भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी.

इस अंदाज में बधाई दी राजनेताओं ने

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई. कभी न हार मानने की भावना के साथ, टीम ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच में यह असाधारण जीत थी. शाबाश, टीम इंडिया! तुम पर हमें है नाज!’

screenshot 2024 06 30 112549

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में कहा, ‘चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई है. हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. 140 करोड़ से अधिक भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं.’

screenshot 2024 06 30 115850

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया की शानदार जीत पर कहा, ‘विश्व कप की शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई! सूर्या, क्या शानदार कैच है! रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है. राहुल, मैं जानता हूं कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी. नीले रंग के शानदार पुरुषों ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है.’

screenshot 2024 06 30 115123

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम की क्या अविश्वसनीय जीत और उपलब्धि है. भारतीय टीम ने #T20WolrdCupFinal में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है! भारत के टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने से पूरा देश खुश है! इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई.’

screenshot 2024 06 30 114728

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘विश्व विजेता टीम को बधाई. हमारे राष्ट्र के लिए एक गौरवशाली क्षण. हमारे खिलाड़ियों ने बेजोड़ टीम भावना और खेल कौशल के साथ पूरे #T20WorldCup में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्र गर्व से फूला हुआ है. शाबाश’.

screenshot 2024 06 30 114950

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘Hurrah!  शानदार टीम इंडिया ! भारत ने 13 साल बाद T-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. यह पूरे देश के लिए बहुत खुशी का मौका है. सभी देशवासियों और हमारे सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई.’

screenshot 2024 06 30 115419

टीम इंडिया की जीत पर CM योगी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है.

screenshot 2024 06 30 115253

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पोस्ट में टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है.

screenshot 2024 06 30 115647

17 साल बाद T20 कप लेकर आयी है इंडिया

आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत 13 साल बाद विश्वकप का खिताब फिर से अपने नाम कर पाया है. इससे पहले भारत ने 2011 में वनडे विश्वकप का खिताफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अपने नाम किया था. वहीं टी20 विश्वकप की ट्रॉफी 17 साल बाद भारत के पास आयी है. धोनी एंड कंपनी ने ही साल 2007 में यह खिताब अंतिम बाद अपने नाम किया था. विश्वकप जीतने के बाद देशभर से रोहित एंड कंपनी को बधाई संदेश मिल रहे हैं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img