प्रधानमंत्री ने किया ‘सिंघम’ का जिक्र तो बोले ओवैसी- आपके सीएम भी करते हैं ‘ठोक देंगे’ वाली बात

ट्रेनी आईपीएस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रूबरू हुए पीएम मोदी, रोब जमाने और बदमाशों में खौफ पैदा करने की कोशिश करने का किया जिक्र, ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ और प्रज्ञा ठाकुर के जरिए किया हमला

Narendra Modi Vs Owasi
Narendra Modi Vs Owasi

Politalks.News/Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हैदराबाद की सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी में ट्रेनी आईपीएस अफसरों से बातचीत की. उनसे बातचीत में पीएम मोदी ने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए बॉलीवुड फिल्म सिंघम का उदाहरण दिया. प्रधानमंत्री ने ट्रेनी आईपीएस से कहा कि सिंघम जैसी फिल्में देखकर ये ऐसा सोचते हैं जिसकी वजह से अच्छा काम पीछे छूट जाता है. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि आपकी पार्टी के मुख्यमंत्री ही ठोक देंगे जैसी बातें करते हैं तो ये नए अफसर आपकी बातों को कैसे सीरियसली लेंगे.

दरअसल, शुक्रवार को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में दीक्षांत परेड कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए IPS प्रोबेशनर्स के साथ रूबरू हुए. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आजकल जो नए पुलिस अफसर आते हैं तो उन्हें लगता है कि वो आते ही ऐसा रोब जमाएं कि बदमाशों में उनके नाम का खौफ हो. पीएम ने कहा कि सिंघम जैसी फिल्में देखकर ये ऐसा सोचते हैं जिसकी वजह से अच्छा काम पीछे छूट जाता है. पीएम ने युवा IPS से अपील करते हुए कहा कि आप लोग ऐसा ना करें, साथ ही जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार और अच्छे कामों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें: रोजगार पर खामोश मोदी सरकार, क्या सरक रहा है युवा जनाधार?

पीएम मोदी पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कमेंट आया है. ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जो आपकी पार्टी से हैं, कहते हैं ‘ठोक देंगे’, बोली नहीं तो गोली’. आपकी सांसद गोडसे को देशभक्त कहती हैं और शहीद हेमंत करकरे की मौत का जश्न मनाती हैं. ऐसे में ये युवा अफसर आपकी बात को सीरियसली लेंगे कैसे?’

हालांकि ओवैसी ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन संकेत साफ है कि वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का जिक्र कर रहे हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आपको चाहे शुरू में मुश्किलें हों, लेकिन अपने कान से, अपनी आंख से और अपने दिमाग से चीजों को समझने का प्रयास कीजिएगा. आप तय कीजिए कि आपके आस पास के थाने सामाजिक विश्वास का केंद्र कैसे बनें, इसके लिए प्रयास करें. आप तय करें कि व्यवस्था को और वातावरण को कैसे बदलेंगे.

28 महिलाओं समेत 131 IPS अधिकारियों ने पूरा किया पहला चरण

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि 28 महिलाओं समेत 131 आईपीएस अधिकारियों ने अकादमी में अपने 42 सप्ताह के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रथम चरण के प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है. वे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी और हैदराबाद में स्थित डॉ मैरी चन्ना रेड्डी एचआरडी संस्थान से अपना फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद 17 दिसंबर, 2018 को अकादमी में शामिल हुए थे. बुनियादी पाठ्यक्रम के दौरान, प्रोबेशनर्स को कानून, जांच, फोरेंसिक, नेतृत्व एवं प्रबंधन, अपराध विज्ञान, सार्वजनिक व्यवस्था एवं आंतरिक सुरक्षा, नैतिकता और मानव अधिकारों, आधुनिक भारतीय पुलिस तंत्र, रणनीति, हथियार प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है.

Leave a Reply