राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर अब जाट आंदोलन की तैयारी, कल पथेना में होगी जाट महापंचायत

जाट नेता बनाएंगे आंदोलन की रणनीति, कल के बाद कई बड़े गांवों में आयोजित होगी में पंचायत, इन सभी महापंचायतों को करने के बाद एक हुंकार रैली का आयोजन कर आंदोलन का बजाया जाएगा बिगुल

जाट आंदोलन की तैयारी
जाट आंदोलन की तैयारी

Politalks.News/Rajasthan/JatMovement. प्रदेश में हाल ही में हुए गुर्जर आंदोलन की आग अभी बुझी ही थी कि अब जाटों ने भी आंदोलन की चेतावनी दे डाली है. जाटों को आरक्षण देने से सम्बन्धी सिफारिशी चिट्ठी केंद्र को लिखने का वादा, आंदोलनकारियों पर लगे मुकदमे वापस लेने सहित तमाम मांगों को लेकर जाटों की महापंचायत कल यानि 18 नवंबर को आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे के पास पथेना गांव में आयोजित होगी. जानकारी देते हुए जाट आंदोलन संघर्ष समिति के संयोजक नैम सिंह फौजदार ने बताया कि इसके लिए जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा गांव-गांव जाकर पीले चावल बांटकर महापंचायत में आने के लिए लोगों को न्योता दिया गया है.

भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने आगे बताया कि वर्ष 2017 में हुए जाट आंदोलन समझौता वार्ता के दौरान सरकार ने वादा किया था कि भरतपुर धौलपुर जिलों के जाटों को ओबीसी वर्ग में केंद्र में आरक्षण दिलाने के लिए सिफारिश चिट्ठी लिखेगी व आन्दोलनकारियो पर लगे मुकदमों को वापस लिया जाएगा. साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी. मगर दो वर्ष होने के बाद भी कोई भी वादा पूरा नहीं हो सका है, ऐसे में अब आंदोलन एक मजबूरी है.

यह भी पढ़ें: कपिल सिब्बल के बयान पर सीएम अशोक गहलोत का पलटवार, याद दिलाया पार्टी अनुशासन-विचारधारा

फौजदार ने कहा कि जाट नेता जल्दी ही आंदोलन की रणनीति बनाएंगे, जिसके लिए पहली पंचायत कल यानि 18 नवंबर को गांव पथैना में आयोजित होगी, उसके बाद कई बड़े गांव में पंचायत आयोजित होगी व आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. इन सभी महापंचायतों को करने के बाद एक हुंकार रैली का आयोजन कर आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा.

गौरतलब है कि, 2017 में जाट आंदोलन के दौरान सरकार के साथ हुए समझौता वार्ता में जाटों कि तरफ से प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुभाष गर्ग भी शामिल थे, जो फिलहाल राज्य सरकार में मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान जाट समाज रेलवे ट्रैक, हाईवे सहित सभी छोटे बड़े मार्गों को जाम करेगा और यहां के आंदोलन की आग उत्तर प्रदेश व हरियाणा तक फैलेगी जिसे सरकार पूर्व में भी देख चुकी है, इसलिए सरकार ने जो वादा किया था उसे समय पर पूरा करे.

Leave a Reply