सीएम गहलोत के समर्थन में उतरे तारिक अनवर, सिब्बल को दी सोनिया गांधी से मिलने की नसीहत

कांग्रेस पर छह सालों से आत्मविश्लेषण नहीं करने का आरोप लगाया था कपिल सिब्बल ने, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिब्बल को पढ़ाया अनुशासन का पाठ तो तारिक अनवर ने भी किया गहलोत का समर्थन, कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने पर राजद नेताओं को भी जवाब दे चुके हैं अनवर

Tariq Anwar And Ashok Gehlot Statement About Kapil Sibal
Tariq Anwar And Ashok Gehlot Statement About Kapil Sibal

Politalks.News/Rajasthan/Delhi. बिहार विस चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में कांग्रेस के लचर प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने के बाद कांग्रेस में एक बार फिर दो धड़े बनने लगे हैं. सिब्बल के बयान का जहां देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चितंबरम ने समर्थन किया, तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कपिल सिब्बल के इस बयान को पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया. अब सीएम गहलोत के बयान का कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने समर्थन किया है. तारिक अनवर ने कपिल सिब्बल को बयानबाजी की जगह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की सलाह दी है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कपिल सिब्बल को पार्टी का अनुशासन और विचारधारा याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो इस राष्ट्र को एकजुट रख सकती है और इसे व्यापक विकास के पथ पर आगे ले जा सकती है. सीएम गहलोत ने सिब्बल को पार्टी के आंतरिक मुद्दों को मीडिया में न उछालने की भी नसीयत दी. चुनावी हार के लिए गहलोत ने कहा कि चुनावी हार के विभिन्न कारण हैं, लेकिन हर बार कांग्रेस पार्टी की रैंक और फ़ाइल ने पार्टी नेतृत्व में अविभाजित और दृढ़ विश्वास दिखाया है और यही कारण है कि हम हर हार के बाद और मजबूत और एकजुट हुए हैं.

अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस नेता तारिक अनवर का साथ मिला है जिन्होंने गहलोत के स्टेटमेंट का समर्थन किया है. तारिक अनवर ने कहा, ‘अशोक गहलोत ने जो कहा वह सही है, कपिल सिब्बल वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि यदि पार्टी के पास किसी चीज की कमी है और वे सुझाव देना चाहते हैं तो उन्हें पार्टी हाई कमान और अध्यक्ष से मिलना चाहिए.’ तारिक अनवर ने ये भी कहा कि अगर वह मीडिया को बयान दे रहे हैं तो इससे पार्टी को नुकसान ही होगा.

दरअसल, बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन वामदलों से भी सामान्य रहा जिसे लेकर महागठबंधन के नेताओं तक ने नाराजगी जाहिर की है. 11 राज्यों की 56 सीटों पर हुए उपचुनावों में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी साधारण रहा. इसके बाद कपिल सिब्बल ने कांग्रेस की लीडरशिप पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में प्रदर्शन पर पार्टी का कोई रुख सामने नहीं आया है जिससे लगता है कि पार्टी सब कुछ ठीक है.

कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले छह सालों में आत्मविश्लेषण तक नहीं किया है. सिब्बल ने कहा कि मुझे बस लीडरशिप के आसपास वाली आवाजें ही सुनाई देती हैं. हमें अभी भी कांग्रेस पार्टी से बिहार चुनाव और उप-चुनाव में हालिया प्रदर्शन पर उनकी राय का इंतजार है. उन्होंने ये भी कहा कि अब देश की जनता कांग्रेस को एक विकल्प नहीं मानते हैं. कपिल सिब्बल के इस बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के आंतरिक मुद्दों का मीडिया में इस तरह उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं थी.

यह भी पढ़ें: कपिल सिब्बल के बयान पर सीएम अशोक गहलोत का पलटवार, याद दिलाया पार्टी अनुशासन-विचारधारा

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता तारिक अनवर हाल में राजद नेताओं द्वारा कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने के बाद राहुल गांधी के बचाव में भी उतरे थे. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि चुनाव के समय राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के साथ शिमला में पिकनिक मना रहे थे जिससे भाजपा को फायदा हुआ. इस पर कटिहार से पूर्व सांसद बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने केन्द्रीय नेतृत्व का बचाव करते हुए कहा कि बिहार में हार के लिए केन्द्रीय नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है, साथ ही महागठबंधन को गठबंधन धर्म का पालन करने की सलाह भी दी.

Leave a Reply