CM Bhajanlal Sharma Birthday: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. खास बात ये कि ठीक दो साल पहले, 15 दिसंबर 2023 को ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. साधारण परिवार में जन्मे भजनलाल शर्मा ने चुनौतीपूर्ण हालात में पढ़ाई के साथ बाइक से राजनीति में सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संघर्ष के दिनों में चाय बेचा करते थे. ऐसे ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी किसी समय दूध बेचा करते थे. उनका जीवन कृषि से ही शुरू हुआ. हालांकि सब इतना आसान नहीं था, लेकिन संगठन में हमेशा मजबूत पकड़ रखने का फायदा उन्हें ऊंचाइयां छूने में मिलता रहा. यही कारण था कि वे प्रदेश महामंत्री बने रहे. चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर के भजनलाल पिता के कृषि कार्य में हाथ बंटाते थे. वे पिता किशनस्वरूप शर्मा के इकलौते पुत्र है.
आज अपने जन्मदिन पर और राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर एवं श्री गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन कर की पूजा-अर्चना, प्रदेश की सुख-समृद्धि व आमजन की खुशहाली की कामना की. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तथा आमजन ने भी राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. इस अवसर पर विधायक बालमुकुंदाचार्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
यह भी पढ़े: भजनलाल ने दिखाया सियासी कौशल, राजे की अनुपस्थिति व यादव की मौजूदगी ने समझाई राजनीति
इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित पिंजरापोल गौशाला में सोमवार को गोसेवा की. उन्होंने सपत्नीक गायों की पूजा अर्चना कर गुड़ एवं चारा खिलाया. उन्होंने इस अवसर पर हवन में आहुति भी दी. उन्होंने कहा कि गोसेवा हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है तथा राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है. वही सीएम भजनलाल ने गौशाला परिसर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया. उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है. साथ ही उन्होंने सभी से रक्तदान के लिए आगे आने और ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्षों का यह कार्यकाल सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित रहा है. राज्य सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित मुकुट मुखारविंद मन्दिर और श्रीनाथजी मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की. उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और आमजन की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शुभचिंतकों द्वारा जयपुर शहर जन्मदिन के बधाई संदेशों से पाट दिया है तो वहीं शुभचिंतकों द्वारा अपने प्रिय नेता के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए जगह जगह पर जन कल्याण के कार्य भी किए जा रहे हैं.
बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत देश और प्रदेश के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता सुबह से दे रहे है जन्मदिन की बधाई.



























