भजनलाल ने दिखाया सियासी कौशल, राजे की अनुपस्थिति व यादव की मौजूदगी ने समझाई राजनीति

पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान की ऐतिहासिक सफलता तो दूसरे साल के खत्म होने से पहले प्रवासी राजस्थानियों को दिलाई माटी की याद, केंद्रीय मंत्रियों में सिर्फ भूपेंद्र यादव को फ्रंट पेज विज्ञापन में जगह, पंजाब के राज्यपाल कटारिया भी हुए शामिल, पीएम मोदी के आगमन की थी आस, राजे को किसी भी सत्र में नहीं मिली जगह!

Pravasi Rajasthani Divas 2025
Pravasi Rajasthani Divas 2025

Pravasi Rajasthani Divas 2025: पार्टी के साधारण सिपाही से सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद पर सुशोभित होने के पहले ही साल में ऐतिहासिक पैंतीस लाख करोड़ के एमओयू वाला राइजिंग राजस्थान का मेगा इवेंट करवाकर अपनी प्रशासनिक और सियासी कुशलता का लोहा मनवा चुके प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने कार्यकाल का दूसरा वर्ष पूर्ण होने से ठीक पहले एक और बड़ी सफलता का श्रेय ले लिया है. राजस्थान की माटी से जुड़े प्रवासी राजस्थानियों को फिर से अपनी माटी से जोड़ने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देशन में जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन किया गया. इस भव्य आयोजन में एक लाख करोड़ से ज़्यादा के एमओयू होने की संभावना है. अब इतना बड़ा आयोजन हो और उसमें से सियासी संदेश नहीं निकलें, ऐसा संभव नहीं हैं.

जयपुर के सीतापुरा में बुधवार को प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से 10 दिसंबर को ही अखबारों में प्रथम पृष्ठ पर विज्ञापन छपवाया गया. इस विज्ञापन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के नाम का उल्लेख कर इनकी गरिमामयी उपस्थिति बताई गई है। यूं तो राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और भागीरथ चौधरी भी केंद्रीय मंत्री हैं. लेकिन सरकार के विज्ञापन में अकेले अलवर के सांसद भूपेंद्र यादव का नाम ही केंद्रीय मंत्री के तौर पर लिखा गया है. इसी प्रकार ओम माथुर भी राजस्थान के सिक्किम में राज्यपाल है, लेकिन अखबार में सिर्फ गुलाबचंद कटारिया का ही नाम लिखा गया है. कटारिया के संवैधानिक पद पर होने के कारण अब राजस्थान की राजनीति में सीधा दखल नहीं है, लेकिन केंद्रीय मंत्री के तौर पर अकेले भूपेंद्र यादव का नाम सरकारी विज्ञापन में लिखे जाने से राजस्थान की भाजपा की राजनीति को समझा जा सकता है. भूपेंद्र यादव भाजपा के उन नेताओं में शामिल है जो लो प्रोफाइल में रह कर प्रभावी भूमिका निभाते हैं। यह सही है कि सरकारी विज्ञापन में अकेले भूपेंद्र यादव का नाम लिखने का निर्णय अकेले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नहीं रहा. गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी के मुकाबले में सिर्फ भूपेंद्र यादव का नाम लिखा जाना यह दर्शाता है कि इतना बड़ा निर्णय दिल्ली से हुआ है.

प्रवासी दिवस से पहले गत दिनों ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में संसद भवन में मुलाकात की थी. तब यह कयास लगाया गया कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है, लेकिन जानकारों की माने तो इस बैठक में प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों पर पीएम मोदी के साथ चर्चा हुई. सीएम शर्मा तो चाहते थे कि इस समारोह में पीएम मोदी आए, इसके लिए विशेष आग्रह भी किया गया. जानकारों की मानें तो पीएम मोदी के सुझाव पर ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया. भूपेंद्र यादव भले ही राजस्थान में अपनी राजनीतिक गतिविधियों को अपने संसदीय क्षेत्र अलवर तक सीमित रखते हो, लेकिन भाजपा की राजनीति में यादव का गहरा प्रभाव है.

यह भी पढ़े: कौन है भजन लाल शर्मा? भजन लाल शर्मा की जीवनी I Bhajan lal Sharma Biography in Hindi

वहीं प्रवासी राजस्थानी दिवस के इस भव्य समारोह से बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति कई सियासी अटकलों को जन्म दे गई. समारोह में देश भर के प्रमुख उद्योगपति भाग ले रहे हैं. लेकिन इतने बड़े आयोजन में पूर्व सीएम राजे की कोई भूमिका नहीं है. समारोह के किसी भी सत्र में राजे का संबोधन नहीं रखा गया है. कोई माने या नहीं, लेकिन पूरा समारोह सीएम शर्मा पर केंद्रित है. इस समारोह के बहाने सीएम शर्मा को भी अपनी कार्यकुशलता दिखाने का अवसर मिल रहा है. कांग्रेस भले ही भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री होने पर कटाक्ष करे, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह प्रदर्शित कर दिया है कि राजस्थान में वे ही सबसे बड़े नेता है.

whatsapp image 2025 12 10 at 11.05.02 am
whatsapp image 2025 12 10 at 11.05.02 am
whatsapp image 2025 12 10 at 11.04.59 am
whatsapp image 2025 12 10 at 11.04.59 am
whatsapp image 2025 12 10 at 11.50.21 am
whatsapp image 2025 12 10 at 11.50.21 am
whatsapp image 2025 12 10 at 11.50.24 am (1)
whatsapp image 2025 12 10 at 11.50.24 am (1)
whatsapp image 2025 12 10 at 4.39.26 pm
whatsapp image 2025 12 10 at 4.39.26 pm
whatsapp image 2025 12 10 at 4.39.22 pm
whatsapp image 2025 12 10 at 4.39.22 pm
Google search engine