भजनलाल सरकार ने भ्रष्टाचारियों को आसपास बिठाया, कैसे रुकेगा भ्रष्टाचार – सांसद हनुमान बेनीवाल

विधायक कोष से अनुशंसा करने के नाम पर कमीशन मांगने वाले विधायकों पर भड़के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, कमीशनखोर विधायकों को पार्टी से निष्काषित करने की मांग

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

विधायक कोष से अनुशंसा करने के नाम पर कमीशन मांगने वाले विधायकों पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने भ्रष्टाचार में शामिल तीनों विधायकों को पार्टी से निष्काषित किए जाने की मांग भी उठाई है. साथ ही राजस्थान की भजनलाल सरकार पर भी निशाना साधा है और भ्रष्टाचारियों को आसपास बिठाने का आरोप जड़ा है. एक स्टिंग ऑपरेशन में विकास कार्यों की अनुशंसा करने के नाम पर तीन विधायक 40% कमीशन लेते हुए नजर आए हैं. इनमें बीजेपी-कांग्रेस सहित एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है.

मामले को संज्ञान में लेते हुए  पार्टियों ने उक्त विधायकों को नोटिस जारी किया है जबकि विधानसभा की सदाचार समिति से जांच की मांग की गयी है. साथ ही कमीशन मांगने वाले तीनों विधायकों का विधायक फंड भी रोक लिया गया है.

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हो एफआईआर, गिरफ्तारी

अपने निजी निवास पर मीडिया से चर्चा के दौरान खुलासे के बाद नागौर सांसद एवं रालोपा चीफ हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी का नारा है ना खाऊंगा ना खाने दूंगा दूसरी तरफ यह कह रहे हैं कि हम खाएंगे और जमकर खाएंगे जो करना है कर लेना. बेनीवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे भ्रष्टाचारियों को तो उन्होंने (भजनलाल सरकार) आसपास बिठा लिया है तो भ्रष्टाचार रुकेगा कैसे. नागौर सांसद ने दावा किया है कि राजस्थान से भ्रष्टाचार मिटाना है तो RLP कि सरकार बनवा दो 1 घंटे में भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा.

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने रेवंत राम डांगा को लेकर लिया ये बड़ा एक्शन, देखें पूरी खबर

सांसद बेनीवाल ने भ्रष्टाचार में लिप्त तीनों विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है ताकि कोई भी चुना हुआ प्रतिनिधि ऐसी हिमाकत फिर से न करें. साथ ही इस मामले में प्रधानमंत्री के सामने एवं सदन में उठाने की बात भी कही.

बीजेपी-कांग्रेस ने 70 साल लूटा

बेनीवाल ने कहा, ‘भ्रष्टाचार में लिप्त विधायकों के वीडियो आना प्रदेश के लिए बेहद शर्मनाक बात है. प्रदेश शर्मसार हो रहा है. बीजपी के प्रदेश में दो साल पूरा होने के बाद इस तरीके के वीडियो सामने आना भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को दर्शाता है. इसमें भाजपा और कांग्रेस और निर्दलीय विधायक शामिल हैं जो की भ्रष्टाचार में भी दोनों पार्टियों के गठबंधन को दर्शाते हैं. भाजपा और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में भी गठबंधन कर लिया है दोनों ने कि मिल जुलकर राजस्थान को लूटेंगे 70 साल लूटा है और लूटेंगे जिसमें दम है करके दिखाए.’

यह भी पढ़ें: CM भजनलाल ने विधायक निधि रिश्वत मामले में लिया बड़ा फैसला, दी ये बड़ी जानकारी

रालोपा सुप्रीमो ने सीएम भजनलाल से विधायकों को तुरंत दंड देने और पार्टी से निष्काषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नेता से लेकर अधिकारी तक भ्रष्टाचार में शामिल हैं जिनके खिलाफ जांच करवा कर कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है.

काम के बदले कमीशन मांग रहे थे ​विधायक

एक मीडिया संस्थान द्वारा डमी फर्म का प्रोपराइटर बनकर खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांगेस विधायक अनीता जाटव और बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत से डील की. इन्होंने काम के बदले 40 फीसदी कमीशन की मांग की. डांगा और अनीता ने तो जिला परिषद के सीईओ के नाम अनुशंसा-पत्र भी दे दिया. मामला सामने आने पर विधायकों को नोटिस जारी किए गए. उक्त विधायकों को अब विधानसभा की सदाचार कमेटी और सीवीसी की जांच का सामना करना पड़ेगा. खुलासे पर ऋतु बनावत ने बयानों को गलत बताया है.

Google search engine